Advertisement
कार की ठोकर से छात्र की मौत
टक्कर मारनेवाली कार भी पानी भरे गड्ढे में पलटी ड्राइवर गिरफ्तार, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन गड़खा : छपरा रेवा एनएच 102 मुख्य मार्ग स्थित मटखौवा गांव के समीप वाहन की ठोकर से घायल 19 वर्षीय एक छात्र की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल, छपरा में हो गयी. भैसमारा गांव निवासी […]
टक्कर मारनेवाली कार भी पानी भरे गड्ढे में पलटी
ड्राइवर गिरफ्तार, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
गड़खा : छपरा रेवा एनएच 102 मुख्य मार्ग स्थित मटखौवा गांव के समीप वाहन की ठोकर से घायल 19 वर्षीय एक छात्र की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल, छपरा में हो गयी.
भैसमारा गांव निवासी कामेश्वर राय के 19 वर्षीय पुत्र सरोज राय बुधवार को हरिमोहन गली, छपरा स्थित कंप्यूटर टाइपिंग संस्थान से अपने घर साइकिल से वापस जा रहा था, तभी छपरा की ओर जा रही कार ने उसे ठोकर मार दी, जिससे सरोज बुरी तरह घायल होकर वहीं पर गिर पड़ा और साइकिल के परखचे उड़ गये.
आसपास के लोग सरोज को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सरोज जगदम कॉलेज में बीएससी सेकेंड पार्ट का छात्र था और एनसीसी का कैडेट भी था.
सरोज प्रतिदिन घर से आठ बजे पढ़ने जाता था और 11 बजे घर पढ़ कर वापस लौटता था. बुधवार को 11 बजे के करीब परिजन को सूचना मिली कि सरोज का एक्सीडेंट हो गया है, तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया और चीत्कार गूंजने लगा. मृतक तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था.
गांव में शव पहुंचते ही मातमी सन्नाटा छा गया और सभी की आंखों से आंसू छलकने लगे. वहीं, धक्का मार भाग रहा कार का चालक भी भागने के क्रम में थोड़ी दूरी पर सड़क के किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा पलटा. चालक ने एक घर में छिप कर अपनी जान बचायी.
गृहस्वामी ने चालक को छिपा कर कमरे में बाहर से ताला जड़ दिया. पुलिस चालक को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. इस घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने भैसमारा चौक, मटखावां, भैसमारा गेट और गांवों में टायर जला कर सड़क को जाम कर दिया.
इससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. घटनास्थल पर पहुंच थानाध्यक्ष और सीओ ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने-बुझाने का काफी प्रयास किया. लेकिन, लोगों ने उनकी एक भी नहीं सुनी. डीएसपी ब्रजनाथ दास मुफस्सिल इंस्पेक्टर सहित कई लोगों ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया.
बीडीओ ने पारिवारिक लाभ देने की सांत्वना दी और मुखिया तारानंद दास ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये सहायता राशि दी. इस घटना को लेकर मृतक के पिता कामेश्वर राय, मां उषा देवी, भाई रजनीश कुमार, बहन सरिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement