17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खून को फोरेंसिक जांच के लिए भेजेगी पुलिस

दिघवारा : अवतार नगर थाना क्षेत्र की हराजी पंचायत के धारीपुर गांव में दुष्कर्म करने के बाद बच्ची की हत्या की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. वहीं, घटनास्थल पर हजारों लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. बंसवाड़ी में फेंके गये बच्ची के क्षत-विक्षत शव को देख हर कोई सिहर उठा. घटना […]

दिघवारा : अवतार नगर थाना क्षेत्र की हराजी पंचायत के धारीपुर गांव में दुष्कर्म करने के बाद बच्ची की हत्या की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. वहीं, घटनास्थल पर हजारों लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. बंसवाड़ी में फेंके गये बच्ची के क्षत-विक्षत शव को देख हर कोई सिहर उठा. घटना के बाद सुबह नौ बजे अवतार नगर पुलिस मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा ले गयी.
इसके बाद सुबह के 10 बजे छपरा सदर एसडीपीओ राजकुमार कर्ण, इंस्पेक्टर डीएन राय, दिघवारा थानाध्यक्ष लाल बहादुर, डोरीगंज थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे एवं गहन छानबीन की. वहीं, मृतका के घर पहुंच कर बहन पूजा व भाई कन्हाई से पूछताछ की.
घटनास्थल से पुलिस ने मृतका के शव के पास मौजूद खून को मिट्टी के साथ जब्त किया है, जिसे फोरेंसिक जांच में भेजा जायेगा. मामले के अनुसंधान में जुटी पुलिस वैज्ञानिक सहारे की मदद ले रही है. पुलिस घटनास्थल के पास से डंप डिटेल निकाल रही है, ताकि पता चल सके कि उस वक्त उस टावर लोकेशन में किन-किन लोगों ने किस-किस के साथ बातचीत की?
भाई-बहनों में सबसे छोटी थी गूंजा : दुष्कर्म की शिकार लड़की के पिता कामेश्वर सिंह छत्तीसगढ़ के रायपुर में वाहन चलाते हैं एवं वह घटना की रात रायपुर में ही थे. गूंजा तीन बहनों व दो भाइयों में सबसे छोटी थी.
बड़ी बहन पूजा की शादी मलखाचक हो चुकी है. वहीं, पूजा व रानी के अलावा भाई मनीष व कन्हाई घर में दादी जानकी कुंवर के साथ रहते हैं. बच्चों की मां छह साल पहले बच्चों को छोड़ कर कहीं जा चुकी है.
एक घंटा एसपी रहे गांव में : घटना के बाद दिन के साढ़े 11 बजे सारण एसपी सत्यवीर सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया. फिर मृतका के घर पहुंच कर उसके भाई -बहनों से पूछताछ की.
एक घंटे तक के ठहराव के क्रम में एसपी श्री सिंह ने घर के चप्पे-चप्पे की जांच की. वहीं, घर तक पहुंचनेवाले रास्तों का भी जायजा लिया.
गैंग रेप से नहीं किया जा सकता इनकार : घटनास्थल पर पड़े शव को देकर ऐसा लगा कि अपराधियों ने क्रूरता की हद पार कर दी एवं मानवता को शर्मसार कर दिया. अपराधियों ने कनपट्टी पर चाकू मार दी. वहीं, जननांग में भी वार किया. देखने से प्रतीत होता था कि उसके हाथ व पैर भी टूट गये थे. गैंगरेप से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
पुलिस की आशंका, बदले में हुई है घटना : घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी घटना को लेकर अपनी-अपनी राय देते नजर आये.
पुलिस को आशंका है कि अपराधियों ने घटना को अंजाम पुरानी रंजिश को लेकर दिया है. क्योंकि घटना को अंजाम देने के बाद गांव में ही शव को फेंक कर अपराधी भय व्याप्त करना चाहता
था. इसलिए संभवत: उसने लाश को ठिकाने नहीं लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें