छपरा. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में चलाये गये विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 51 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. इनमें शराब कारोबार से जुड़े 11, शराब सेवन के 12, वारंट में 12, हत्या के चार, हत्या के प्रयास में चार, जुआ अधिनियम में एक, खनन में एक, दहेज हत्या के दो, अपहरण के दो और चोरी के दो आरोपित शामिल हैं. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 163 वारंट और 19 कुर्की का निष्पादन किया. यातायात नियमों के उल्लंघन पर 18 वाहनों से 27,500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया. अभियान के दौरान पुलिस ने 461.80 लीटर देसी शराब, 328.92 लीटर विदेशी शराब, एक स्कूटी, पांच मोटरसाइकिल, एक कार, दो ट्रैक्टर, एक नाव, दो ताश की गड्डी, दो अपहृता और 5500 रुपये नकद बरामद किये. पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

