21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सोनपुर माइंड फेस्ट में राज्य के 42 शिक्षण संस्थानों के 350 प्रतिभागी हुए शामिल

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सोनपुर माइंड फेस्ट 2025 का आयोजन संगत ग्रैंड बैंटिक हॉल में किया गया.

सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सोनपुर माइंड फेस्ट 2025 का आयोजन संगत ग्रैंड बैंटिक हॉल में किया गया. इस प्रतियोगिता में बिहार के 42 शिक्षण संस्थानों के करीब 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. राज्य की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतियोगिता को तीन चरणों में आयोजित किया गया. पहला राउंड प्रीलिम्स था, जिसमें दो-दो प्रतिभागियों की टीम बनाकर 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर देने थे. 30 मिनट की इस परीक्षा से छह प्रतिभागियों ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. दूसरा राउंड जनरल क्विज का था, जिसमें भी 25 प्रश्न पूछे गये और 30 मिनट का समय निर्धारित था. इस चरण से भी छह प्रतिभागियों का चयन फाइनल के लिए किया गया. तीसरी प्रतियोगिता क्रॉसवर्ड की थी, जिसमें सभी 350 प्रतिभागियों ने व्यक्तिगत रूप से हिस्सा लिया और सर्वश्रेष्ठ तीन प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया. फाइनल प्रतियोगिता ऑडियो-विजुअल एवं मौखिक रूप से करायी गयी. कार्यक्रम में शिक्षकों, अभिभावकों और संस्थानों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही. विजेता प्रतिभागियों को उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण और नजारत उपसमाहर्ता रवि प्रकाश ने मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अजय कुमार, शिक्षक अमरनाथ ओझा, डॉ. राजेश शुभांगी और मनीष कुमार ने संचालन में सहयोग किया. माइंड फेस्ट 2025 के क्विज मास्टर एलेन कोयल और को-ऑर्डिनेटर रोबिन कुमार रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel