36.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : एसबीआइ से पैसा निकाल कर पासबुक प्रिंट करा रही महिला के झोले से 30 हजार चोरी

स्थानीय एसबीआइ की शाखा में सोमवार को दिनदहाड़े एक महिला ग्राहक के झोले से 30 हजार रुपये चोरी हो गये. यह घटना बैंक के अंदर कैश काउंटर पर उस वक्त हुई जब महिला पासबुक प्रिंट कराने के लिए कतार में खड़ी थी. चोर ने झोले को ब्लेड से काटकर रुपये निकाल लिये.

तरैया.

स्थानीय एसबीआइ की शाखा में सोमवार को दिनदहाड़े एक महिला ग्राहक के झोले से 30 हजार रुपये चोरी हो गये. यह घटना बैंक के अंदर कैश काउंटर पर उस वक्त हुई जब महिला पासबुक प्रिंट कराने के लिए कतार में खड़ी थी. चोर ने झोले को ब्लेड से काटकर रुपये निकाल लिये. चोरी की यह वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. घटना के बाद बैंक की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गये हैं, क्योंकि बैंक में मौजूद सुरक्षा गार्ड और थाने से तैनात तीन पुलिसकर्मी घटना से पूरी तरह अनजान बने रहे. पीड़िता राजवारा गांव निवासी गुलशन निशा शेख मोलाजिम की पत्नी हैं. उन्होंने तरैया थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि सुबह करीब 10:30 बजे उन्होंने बैंक से 30 हजार रुपये की निकासी की थी. इसके बाद पासबुक प्रिंट कराने के लिए लाइन में लगी थी, तभी एक अज्ञात युवक झोले को ब्लेड से काट कर रुपये निकाल कर फरार हो गया. महिला ने जब अपने झोले में कट देखा तो तुरंत बैंक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें एक युवक साफ तौर पर झोला काटते और रुपये निकालते हुए दिख रहा है. इसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस बैंक पहुंची और जांच शुरू कर दी. इधर, माधोपुर पंचायत के मुखिया और जदयू नेता सुशील कुमार सिंह ने घटना पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि बैंक में तैनात गार्ड और पुलिसकर्मी केवल कुर्सी पर बैठकर मोबाइल चलाते हैं. उन्होंने कहा कि यह पहली घटना नहीं है. बैंक परिसर से बाइक चोरी, झांसा देकर रुपये ठगने जैसी घटनाएं आम हो गयी हैं. पुलिस को अब बैंक की सुरक्षा को लेकर कड़ा रवैया अपनाना होगा, वरना ग्राहकों का भरोसा उठ जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel