प्रतिनिधि, छपरा
राज्य सरकार का उद्देश्य सभी नागरिकों को निःशुल्क इलाज की सुविधा देना है. इसके तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान 26 मई से 28 मई 2025 तक राज्यभर में आयोजित होगा. सारण जिले में भी सभी पंचायतों में शिविर लगाकर कार्ड बनाये जायेंगे. इसको लेकर जन जागरूकता फैलाने के लिए सोमवार को प्रचार रथ निकाला गया. जिलाधिकारी अमन समीर ने समाहरणालय परिसर से रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. आयुष्मान भारत के प्रभारी जिला समन्वयक अभिनय कुमार ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में एक हेल्प डेस्क या काउंटर स्थापित किया जायेगा. शिविर आयोजन के लिए मानव संसाधन और अन्य आवश्यकताओं की सूची बनाकर माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है. अभियान का उद्देश्य अधिक-से-अधिक लाभार्थियों को योजना से जोड़ना है.क्या है अभियान का मुख्य उद्देश्य
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों को योजना से जोड़ना और उन्हें मुफ्त चिकित्सा सुविधा दिलाना है. इस अभियान के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति का कार्ड बनाया जायेगा. इसके तहत योग्य लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जायेगी. कॉमन सर्विस सेंटर, पंचायत स्तर पर कार्यरत प्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की मदद से विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए पंचायत भवन, ब्लॉक ऑफिस, सीएससी केंद्रों, अनुमंडल कार्यालय, जिला अस्पताल, सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों एवं निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में डेडिकेटेड काउंटर स्थापित किये गये हैं.27.61 लाख कार्ड बनाने का लक्ष्य
जिले में 27 लाख 61 हजार 472 लाभार्थियों का कार्ड बनाने का लक्ष्य विभाग ने तय किया है. अब तक 12 लाख 32 हजार 472 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है. वहीं अब तक 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के 7406 लाभार्थियों का कार्ड बन चुका है. अभियान के ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों का कार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

