13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित परियोजनाएं होंगी शुरू!

आज छपरा पहुंचेंगे रेल महाप्रबंधक, लोगों में जगीं उम्मीदें छपरा (कोर्ट) : पूर्वोत्तर रेलवे के नये महाप्रबंधक के रूप में राजीव कुमार मिश्र के कार्यभार संभालने के साथ ही लंबित रेल परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी आने की आशा जगी है. रेलवे के अधिकारियों ने लंबित रेल परियोजनाओं की समीक्षा कर ली गयी है. नये […]

आज छपरा पहुंचेंगे रेल महाप्रबंधक, लोगों में जगीं उम्मीदें
छपरा (कोर्ट) : पूर्वोत्तर रेलवे के नये महाप्रबंधक के रूप में राजीव कुमार मिश्र के कार्यभार संभालने के साथ ही लंबित रेल परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी आने की आशा जगी है. रेलवे के अधिकारियों ने लंबित रेल परियोजनाओं की समीक्षा कर ली गयी है.
नये रेल महाप्रबंधक श्री मिश्र 12 जनवरी को छपरा का दौरा करेंगे. इस दौरान मुख्य रूप से छपरा जंकशन का निरीक्षण करेंगे. साथ ही यहां पहले से चल रहीं रेल परियोजनाओं की प्रगति का जायजा भी लेंगे. रेल महाप्रबंधक के प्रस्तावित दौरे को लेकर रेलवे अधिकारियों की आवाजाही भी हो गयी.
राशि के अभाव में लंबित हैं परियोजनाएं
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा शुरू की गयी रेल परियोजनाएं राशि के अभाव में कई वर्षो से लंबित हैं. तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद के कार्यकाल में स्वीकृत रेल परियोजनाओं के लिए पर्याप्त राशि मुहैया नहीं करायी जा रही है. लालू प्रसाद के कार्यकाल में ही
छपरा-मशरक -थावे रेलखंड के आमान परिवर्तन की महत्वाकांक्षी योजना को स्वीकृति मिली थी.
इसके अलावा छपरा-बलिया रेलखंड के दोहरीकरण तथा विद्युतीकरण, छपरा ग्रामीण स्टेशन का निर्माण, छपरा कचहरी स्टेशन के मॉडल भवन का निर्माण, छपरा कचहरी की प्लेटफॉर्म संख्या दो एवं तीन का निर्माण, मशरक -मकेर के बीच नया रेल लाइन बिछाने, महाराजगंज-मशरक के बीच नया रेल लाइन बिछाने का कार्य, मांझी में नया क्रॉसिंग स्टेशन बनाने का कार्य, छपरा जंकशन पर वाशिंग पिट बनाने की योजना को स्वीकृति मिली थी.
छपरा जंकशन पर बेहतर यात्री सुविधा की पहल
छपरा (सदर). केंद्रीय मंत्री व सारण के स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल पर सारण के डीएम कुंदन कुमार छपरा जंकशन व आसपास के रेलवे स्टेशनों तथा छपरा शहर में दो से तीन ओवरब्रिज की जरूरत को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के साथ बैठक करेंगे.
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यक्रम छपरा जंकशन में विभागीय कार्यो को निबटाने के बाद स्थानीय परिसदन में रखा गया है, जिसमें छपरा के रेलयात्राियों व छपरा शहर के लोगों को रेलवे ओवरब्रिज या अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा करेंगे. डीएम कुंदन कुमार ने छपरा जंकशन तथा छपरा शहर के लोगों को रेलवे से बेहतर सुविधा दिलाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ एक बैठक कर भी कई बुनियादी जरूरतों की चर्चा की, जिसमें सदर एसडीओ कयूम अंसारी, छपरा जंकशन के स्टेशन अधीक्षक डीके लाल तथा पश्चिमोत्तर बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव पवन कुमार अग्रवाल समेत अन्य उपस्थित थे. डीएम ने कहा कि बैठक के दौरान स्थानीय रेल पदाधिकारियों व व्यावसायिक प्रतिनिधियों से रेलवे द्वारा मिलनेवाली आवश्यक सुविधाओं पर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि छपरा जंकशन व आसपास के स्टेशनों के रेलयात्रियों तथा शहर की आबादी के लिए यातायात में बाधक बनी रेलवे लाइन व गेट के बदले ओवरब्रिज निर्माण की दिशा में केंद्रीय मंत्री द्वारा इस दिशा में सार्थक पहल की जा रही है.
डीएम कुंदन कुमार ने रविवार को छपरा जंकशन का यात्रियों को उपलब्ध करायी जा रही वर्तमान सुविधाओं व बेहतरी की संभावनाओं को लेकर निरीक्षण किया. वहीं, पदाधिकारियों से आवश्यक जानकारियां लीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें