Advertisement
143 स्वयंसेवकों को किट, प्रमाणपत्र व मानदेय मिला
छपरा (सदर). आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये किट, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र तथा मानदेय सभी 143 स्वयंसेवकों को जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने सोमवार को उपलब्ध कराया. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पांच दिवसीय आपदा प्रबंधक का प्रशिक्षण लेने वाले सभी स्वयंसेवकों को 650 रुपये मानदेय आपदा किट के रूप में बैग, हाफ पैंट, टी […]
छपरा (सदर). आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये किट, प्रशिक्षण प्रमाण पत्र तथा मानदेय सभी 143 स्वयंसेवकों को जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने सोमवार को उपलब्ध कराया.
आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पांच दिवसीय आपदा प्रबंधक का प्रशिक्षण लेने वाले सभी स्वयंसेवकों को 650 रुपये मानदेय आपदा किट के रूप में बैग, हाफ पैंट, टी शर्ट, जैकेट दिया गया. आपदा प्रबंधक शाखा के प्रकाश कुमार पांडेय के अनुसार विभाग प्रेषित प्रशिक्षण प्रमाण पत्र स्वयं सेवकों को उपलब्ध कराया गया. इन स्वयंसेवकों का आगामी 15 जनवरी से 21 जनवरी 2015 तक मनाये जाने वाले भूकंप सुरक्षा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रखंडों में आम लोगों को भूकंप जैसी आपदा से बचने के लिए लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए लगाया जायेगा.
यहीं नहीं होम गार्ड के 10 जवानों को बिहटा भेजकर आपदा की स्थिति में मोटर वोट प्रशिक्षण दिया गया है. वहीं अप्रैल में 30 गोता खोरों को भी आपदा की स्थिति में निबटने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस दौरान आपदा प्रबंधन के अन्य कर्मी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement