मांझी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर पंचायत के बैरिया घाट में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस ने तस्करी में उपयोग होने वाली नाव को भी जब्त कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर उतर प्रदेश के बैरिया थाना क्षेत्र के फतेराय के टोला निवासी मुद्रिका निषाद के पुत्र अजय निषाद बताया जाता है. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना सूचना मिली की शराब कारोबारी उतर प्रदेश से नाव के रास्ते बिहार में शराब लेकर आ रहा है. सूचना में आधार पर नगर पंचायत के बैरिया घाट पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 29 कार्टून अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. बरामद शराब की मात्रा 251.64 लीटर बताया जाता है. शराब के कारोबारी चुनाव को लेकर रात्रि में नदी के रास्ते शराब लाकर एकत्रित करने के फिराक में था. लेकिन पुलिस ने शराब को बरामद कर लिया. छापेमारी में मांझी थाने के पुलिस पदाधिकारी के अलावे बड़ी संख्या में शश्त्र बल के जवान शामिल थे. इस मामले में थानाध्यक्ष आशीष कुमार के बयान पर नई उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान कर रही है.पुलिस ने एक मोबाइल भी जब्त किया है. पुलिस जब्त मोबाइल का सीडीआर खंगाल कर बिहार में शराब लेने वाले गिरोह की पहचान में जुटी है. पुलिस ने अब तक एक दर्जन से अधिक मोबाइल नंबरों की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

