Advertisement
त्रुटिपूर्ण रिजल्ट के खिलाफ आक्रोश
छपरा (नगर) : जेपीविवि द्वारा जारी स्नातक पार्ट टू की परीक्षा के रिजल्ट में काफी पैमाने पर त्रुटि से नाराज छात्रों का गुस्सा गुरुवार फूट पड़ा. जेपीएम कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज सहित विभिन्न कॉलेजों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने पहले तो त्रुटिपूर्ण परिणाम के लिए कॉलेज में जम कर हंगामा किया व नारेबाजी की. वहीं, विभिन्न छात्र […]
छपरा (नगर) : जेपीविवि द्वारा जारी स्नातक पार्ट टू की परीक्षा के रिजल्ट में काफी पैमाने पर त्रुटि से नाराज छात्रों का गुस्सा गुरुवार फूट पड़ा. जेपीएम कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज सहित विभिन्न कॉलेजों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने पहले तो त्रुटिपूर्ण परिणाम के लिए कॉलेज में जम कर हंगामा किया व नारेबाजी की. वहीं, विभिन्न छात्र संगठनों के नेतृत्व में नाराज छात्रों के जत्थे ने नगरपालिका चौक पर कुलपति प्रो. द्विजेंद्र गुप्ता का पुतला फूंक जम कर नारेबाजी की.
आक्रोशित छात्र त्रुटिपूर्ण रिजल्ट के लिए विवि प्रशासन को दोषी बताते हुए इसमें अविलंब सुधार करने तथा इसके लिए जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. काफी संख्या में छात्रों के एक साथ सड़क पर उतरने से कुछ देर के लिए हमेशा व्यस्त रहने वाले नगरपालिका चौक पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
प्रदर्शनकारी छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि पार्ट टू की परीक्षा में करीब 68 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जबकि इनमें से करीब 57 हजार छात्र-छात्राओं को प्रोमोटेड व फेल घोषित कर दिया गया है. आक्रोशित छात्रों ने एक स्वर में कहा कि यदि विवि प्रशासन परीक्षार्थियों की उत्तरपुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन कर अविलंब संशोधित रिजल्ट प्रकाशित नहीं करता है, तो सभी छात्र संगठन एकजुट होकर कॉलेज से लेकर विवि तक चरणबद्ध आंदोलन चलाने को बाध्य हो जायेंगे.
प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र समागम के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह, छात्र राजद के प्रिंस सिंह, आरएसए के प्रिंस कुमार ने किया. प्रदर्शन में श्रेया रूपाली, सोनी, मनीषा, संख्या, नीतू, नेहा, खुशबू सहित सैकड़ों की संख्या में विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement