Advertisement
प्रमंडल के दर्जनों वित्तीय कार्यालयों की सुरक्षा खतरे में!
छपरा (सदर) : प्रमंडल के लगभग छह हजार जवानों में से ड्यूटी पर लगाये गये गृह रक्षावाहिनी के दो हजार जवान विगत चार दिनों से सांकेतिक हड़ताल पर हैं. इनके हड़ताल पर जाने से विभिन्न अर्ध सरकारी एवं सरकारी कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था कुप्रभावित हो रही है. हालांकि इन जवानों द्वारा अब हड़ताल पर रहने […]
छपरा (सदर) : प्रमंडल के लगभग छह हजार जवानों में से ड्यूटी पर लगाये गये गृह रक्षावाहिनी के दो हजार जवान विगत चार दिनों से सांकेतिक हड़ताल पर हैं. इनके हड़ताल पर जाने से विभिन्न अर्ध सरकारी एवं सरकारी कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था कुप्रभावित हो रही है.
हालांकि इन जवानों द्वारा अब हड़ताल पर रहने के बावजूद शस्त्र एवं गोलियां नहीं लौटायी गयी हैं. उधर, जवान ड्यूटी नहीं करने की बात कहते हैं. परंतु, उनके द्वारा बंदूक व गोलियों को लौटाया नहीं गया है.
शस्त्र व गोलियों की सुरक्षा के मद्देनजर वापस लेने का आदेश : नियमानुसार गृहरक्षकों द्वारा ड्यूटी के बाद अपने शस्त्र व गोलियों को पुलिस लाइन स्थित जिला पुलिस शस्त्रगार या बिहार गृह रक्षा वाहिनी के शस्त्रगार में लौटाना है, जिससे ये शस्त्र व गोलियां सुरक्षित रहे. परंतु, चौथे दिन भी जवानों ने छपरा, सीवान व गोपालगंज में शस्त्र व गोलियां नहीं लौटायी हैं. गृह रक्षा वाहिनी के राज्य मुख्यालय ने जिला समादेष्टा, प्रमंडलीय समादेष्टा के अलावा डीएम-एसपी को पत्र देकर अस्त्र-शस्त्र की सुरक्षा के मद्देनजर वापस करा लेने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement