10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी और कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये.

रिविलगंज. प्रखंड मुख्यालय में आयोजित 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी और कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने की. बैठक में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार सरकार द्वारा अधिसूचित 15 सदस्यीय समिति के सभी सदस्य मौजूद थे. बैठक की शुरुआत बीडीओ रितेश कुमार सिंह द्वारा अध्यक्ष एवं सदस्यों के स्वागत से हुई. इसके बाद एजेंडे पर चर्चा शुरू हुई. सांसद प्रतिनिधि इं सतेंद्र सिंह ने सात निश्चय योजना, बिजली, स्वास्थ्य समेत अन्य एजेंडों पर रिपोर्ट ली और संबंधित विभागीय अधिकारियों से जवाब लिया. उन्होंने कहा कि इन योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचनी चाहिए. मनरेगा योजना के अंतर्गत पौधारोपण और भूमि घेराबंदी की समीक्षा की गयी. पिछले वर्ष के कार्यों की हर पंचायत में पांच-पांच स्थलों पर जांच का आदेश दिया गया. अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने पीएचइडी, पोषाहार और राजस्व विभाग की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की. राजस्व विभाग के पर्ची वितरण में अनियमितता पर उपाध्यक्ष पवन सिंह ने कड़ी आपत्ति जतायी. इसके बाद निर्णय लिया गया कि पर्ची वितरण को पारदर्शी ढंग से कराया जायेगा. बैठक में थाने, कृषि, बीइओ, पशुपालन, आंगनवाड़ी सहित प्रखंड स्तरीय तकनीकी एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई. विकास योजनाओं के प्रभावी और सुगम क्रियान्वयन के लिए सदस्यों ने अहम सुझाव दिये. सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर उन्हें क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों को भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक के अंत में समिति के अध्यक्ष श्री चौहान ने सांसद प्रतिनिधि इं सतेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य गुड्डू साह और पत्रकार बंधुओं को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने सभी सदस्यों के सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी सक्रिय सहयोग की अपेक्षा जतायी. बैठक का समापन 20 सूत्री उपाध्यक्ष पवन सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ. बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति को गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया. बैठक में गामा सिंह, मनुलाल बैठा, संजय वारसी, राजकुमारी देवी, अंजली सिंह, जिला प्रवक्ता मदन सिंह, संजू देवी, अनिता सेवी, कृषि पदाधिकारी, मनरेगा पीओ समेत कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel