छपरा. जिले में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत विगत 24 घंटे में कुल 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में शराब सेवन के आठ, वारंट के दो, शराब कारोबार के छह, अपहरण के तीन तथा अन्य कांड में एक अभियुक्त शामिल हैं. अपराध नियंत्रण एवं यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से चलाए गये वाहन जांच अभियान के दौरान 37 वाहनों से कुल एक लाख 11 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया. अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 161.295 लीटर देशी शराब, एक ई-रिक्शा, एक कार, एक स्कॉर्पियो, एक कट्टा, पांच चाकू, 38 मोबाइल फोन, एक अपहृत व्यक्ति तथा 5.09 लाख रुपये नगद राशि बरामद की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

