14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज छात्रों ने किया हंगामा

छपरा (नगर) : लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने गुरुवार को कॉलेज में जम कर हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के प्रशासनिक भवन के समीप खड़ी प्राचार्य की गाड़ी को निशाना बनाते हुए जम कर तोड़-फोड़ की. वहीं, प्राचार्य को भी उनके कक्ष में घंटों बंधक बनाये रखा. कॉलेज के छात्रों ने […]

छपरा (नगर) : लोकनायक जयप्रकाश नारायण इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने गुरुवार को कॉलेज में जम कर हंगामा किया. आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज के प्रशासनिक भवन के समीप खड़ी प्राचार्य की गाड़ी को निशाना बनाते हुए जम कर तोड़-फोड़ की.

वहीं, प्राचार्य को भी उनके कक्ष में घंटों बंधक बनाये रखा. कॉलेज के छात्रों ने हॉस्टल में कमरा नहीं मिलने, पेयजल की लचर व्यवस्था, क्लास नहीं चलने, लाइब्रेरी व लैब के बंद रहने, छात्रों के लिए परिवहन की व्यवस्था नहीं किये जाने का आरोप लगाया. कॉलेज में हंगामा तोड़-फोड़ की सूचना पर मौके पर पहुंची मुफस्सिल थानाध्यक्ष शंभू सिंह, बीडीओ अंजू कुमारी ने आक्रोशित छात्रों को समझाने का काफी प्रयास किया.

वहीं, छात्र मौके पर डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. देर शाम तक यही स्थिति बनी रही. कॉलेज के छात्र-छात्राएं प्रशासनिक भवन के सामने बैठे रहे. उधर, इस संबंध में इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि नये बैच के नामांकन के बाद हॉस्टल में कमरे कम पड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि हॉस्टल व कॉलेज में बस की सुविधा देने के विभाग को लिखा गया है. प्राचार्य ने बताया कि हॉस्टल निर्माण व बस के लिए एप्रूवल मिल गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें