छपरा (सारण): पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर शराब के नशे में धुत एक युवती ने बुधवार की रात जम कर उत्पात मचाया, जिससे राजकीय रेलवे पुलिस घंटों परेशान रही.
महिला पुलिसकर्मियों के सहयोग से उत्पात मचा रही युवती पर काबू पाया गया. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर देर रात शराब के नशे में धुत युवती ने उत्पात मचाना शुरू किया.
इसकी खबर जब रेल पुलिस को मिली, तो वहां पुलिसकर्मी पहुंचे. पहले तो युवती पुलिसकर्मियों से ही उलझ गयी. बाद में महिला पुलिसकर्मियों के सहयोग से उस पर काबू किया गया. युवती के पास से पुलिस ने शराब की बोतल, गुटखा तथा धूम्रपान की सामग्री बरामद की. होश में आने पर युवती ने अपने को बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरूई गांव की निवासी बताया. युवती को रेल पुलिस ने महिला अल्पवास गृह भेज दिया. थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि यात्रियों की शिकायत पर शराब पीकर उत्पात मचा रही युवती को पकड़ा गया. इसकी सूचना युवती के परिजनों को भी भेज दी गयी है.