तरैया : तरैया बाजार स्थित श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम को कलशयात्रा के दौरान कलश हासिल करने के क्रम में पांच महिलाओं की गले से मंगलसूत्र व जीउतिया चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. कलशयात्रा शुरू होने से पूर्व ही एक साथ पांच महिलाओं की मंगलसूत्र व जीउतिया चोरी हो जाने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. वहीं पीड़ित पांचों महिलाएं बिलख बिलख कर रोने लगी.
Advertisement
शोभायात्रा में पांच महिलाओं के मंगलसूत्र उचक्कों ने उड़ाये
तरैया : तरैया बाजार स्थित श्री रामजानकी ठाकुरबाड़ी शिव मंदिर परिसर में अखंड अष्टयाम को कलशयात्रा के दौरान कलश हासिल करने के क्रम में पांच महिलाओं की गले से मंगलसूत्र व जीउतिया चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. कलशयात्रा शुरू होने से पूर्व ही एक साथ पांच महिलाओं की मंगलसूत्र व जीउतिया […]
महाशिवरात्रि को आयोजित कार्यक्रम के आयोजक तरैया निवासी व पंजाब के कपड़ा व्यवसायी तेजिंदर सिंह ने पीड़ित पांचों महिलाओं की आंसू देखकर व्याकुल हो गये. आयोजक श्री सिंह ने पांचों महिलाओं को स्वर्ण व्यवसायी के यहां लेकर पहूंचे तथा 55 हजार रुपये की मंगलसूत्र व जीउतिया खरीदकर दिया.
तरैया निवासी शारदा देवी को जीउतिया, ज्ञानती देवी को जीउतिया व मंगलसूत्र, राजू गुप्ता की मां को मंगलसूत्र, रिंकू देवी को मंगलसूत्र, मनोज गुप्ता की मां को मंगलसूत्र खरीद कर दिया. आयोजक तेजिंदर सिंह ने कहा भोले बाबा के दरबार की बदनाम न हो तथा महिलाओं को घर वापस जाने पर डाट न सुना पड़े इसके लिए पांचों महिलाओं को मंगलसूत्र व जीउतिया खरीदकर दिया गया.
वहीं मंदिर निर्माण समिति व तरैया पुलिस उच्चकों तक पहुंचने की फिराक में लगी हुई थी. श्रद्धालु भक्तों ने कहा कि ऐसा कौन चोर व उच्चके भीड़ में आ गया कि एक साथ पांच महिलाओं का मंगलसूत्र व जीउतिया गले से काट कर गायब हो गया. वहीं आयोजन समिति ने इसके बाद अब महिलाएं अपने गहने पर ध्यान खुद रखे तथा अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करने की अपील की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement