8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारण जिले के 25 केंद्रों पर कल व 21 जनवरी को होगी पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा

सारण के 25 परीक्षा केंद्र पर 18 और 21 जनवरी को पुलिस अवर निरीक्षक की लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी.

छपरा. सारण के 25 परीक्षा केंद्र पर 18 और 21 जनवरी को पुलिस अवर निरीक्षक की लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. परीक्षा हर दिन दो पालियों में होगी. परीक्षा के स्वच्छ व कदाचारमुक्त आयोजन को लेकर 25 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, 11 जोनल दंडाधिकारी सह समन्वय प्रेक्षक, चार उड़नदस्ता दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात किये जा रहे हैं. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जैमर, सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी व सतत वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. प्रत्येक अभ्यर्थी के प्रवेश के समय व परीक्षा के दौरान फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करायी जायेगी. अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक उपस्थिति बनेगी. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी केंद्राधीक्षकों एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग करते हुए कई दिशा निर्देश जारी दिये हैं. परीक्षा केंद्र के पांच सौ गज की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू रहेगी. परीक्षा केंद्र के आसपास साइबर कैफे या फोटो कॉपी की दुकानें परीक्षा अवधि में बंद रहेंगी. परीक्षार्थी का किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गजट या घड़ी के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा. प्रत्येक परीक्षा कक्ष में केंद्राधीक्षक दीवाल घड़ी की व्यवस्था करेंगे .प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक, द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक संचालित होगी. प्रथम पाली के परीक्षार्थी 8:30 सुबह से 9:30 सुबह की अवधि में परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे. पूर्वाह्न 9:30 बजे के बाद प्रवेश वर्जित रहेगा. द्वितीय पाली के परीक्षार्थी एक बजे दोपहर से दो बजो की अवधि में परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे. अपराह्न दो बजे के बाद प्रवेश वर्जित रहेगा. परीक्षा अवधि में जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06152- 242444 पर रहेगा क्रियाशील रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel