दाउदपुर (मांझी) : छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत पियानो पोखरा के समीप सोमवार की देर शाम ट्रक से बाइक की हुई टक्कर में ब्रह्मचारी निवासी ओमप्रकाश सिंह के पुत्र सुजीत कुमार उर्फ बिट्टू की मौत हो गयी थी. मंगलवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव जब गांव पहुंचा तो घर में चीख चीत्कार से कोहराम मच गया. घटना से मर्माहत लोग असमय हुई मौत की सूचना पाकर शव को देखने के लिए पहुंचे.
Advertisement
घर पर युवक का शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
दाउदपुर (मांझी) : छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर कोपा थाना क्षेत्र अंतर्गत पियानो पोखरा के समीप सोमवार की देर शाम ट्रक से बाइक की हुई टक्कर में ब्रह्मचारी निवासी ओमप्रकाश सिंह के पुत्र सुजीत कुमार उर्फ बिट्टू की मौत हो गयी थी. मंगलवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव जब गांव पहुंचा तो घर में चीख […]
रोते-बिलखते परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. पिता ओमप्रकाश सिंह बेटे की मौत को बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं थे. परिजनों की पीड़ा व दुख की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों को बुलाना पड़ा. वहीं मृतक के भाई प्रदुमन कुमार, नीतीश कुमार व बहन संगीता आदि के चीत्कार से मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयी.
स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सुभाष ठाकुर आदि ने पहुंच कर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. वहीं सरकार से पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. बताया जाता है कि वह ग्रेजुएशन करने के बाद नौकरी व रोजगार के प्रयास में लगा था.
सोमवार की शाम वह अपने मामा की लड़की की सगाई में शामिल होने के बाद मां सुनीता देवी व भाई रितिक के साथ बाइक से गांव लौट रहा था. तभी पियानों के पास दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसमें तीनों घायल हो गये. इलाज के लिए छपरा ले जाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल सुजीत की कुछ ही देर बाद रास्ते में मौत हो गयी. वहीं मां सुनीता देवी व भाई रितिक का इलाज छपरा में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement