17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुिलस ने रेलवे इ टिकट के अवैध कारोबारी को िकया गिरफ्तार

छपरा : सोमवार को रेल टिकट के अवैध कारोबारी के विरुद्ध अभियान चला कर माड़र परसा स्थित हैपी इंटरनेट सेवा नामक दुकान के संचालक इरफान अंसारी को आरक्षित तीन अदद 2541 रुपये का लाइव इ टिकट व उपयोग किया हुआ तत्काल, जनरल आरक्षित इ टिकट व रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा […]

छपरा : सोमवार को रेल टिकट के अवैध कारोबारी के विरुद्ध अभियान चला कर माड़र परसा स्थित हैपी इंटरनेट सेवा नामक दुकान के संचालक इरफान अंसारी को आरक्षित तीन अदद 2541 रुपये का लाइव इ टिकट व उपयोग किया हुआ तत्काल, जनरल आरक्षित इ टिकट व रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि प्रत्येक टिकट पर 200 से 300 रुपये अधिक लेता था. दुकान से एक लैपटॉप, एक डेक्सटॉप, तीन प्रिंटर, दो मोबाइल, एक की-बोर्ड, एक सीपीयू, 5 एटीएम कार्ड, दो ड्राइविंग लाइसेंस, एक वाइफाइ, दो चेक बुक, दो पासबुक एक लैमिनेटर व नकद रुपये भी जब्त किया गया.
यह अभियान आरपीएफ प्रभारी अनिरुद्ध राय के नेतृत्व में हुआ.आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि उपरोक्त अभियुक्त द्वारा वर्ष 2019 से लाखों रपये का इ टिकट अवैध रूप से बनाये जाने की जानकारी मिली है. जिसकी जांच की जा रही है. उपरोक्त अवैध इ टिकटों को बनाने में प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया है. अभियुक्त द्वारा उपरोक्त टिकटों को बनाने में 74 फर्जी आइडी का उपयोग किया गया है.
इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन पर मुकदमा अपराध संख्या-51/2020 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम सरकार बनाम इरफान अंसारी पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन द्वारा की जा रही है. अभियान में उप निरीक्षक अनिल कुमार, मरजाद सिंह व कुमार प्रियरंजन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें