छपरा : अब शहरी आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जायेगी. इसके लिए मॉडल टीकाकरण कॉर्नर का निर्माण किया गया है. नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को बेहतर स्वरूप देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. शहर में स्थित दो शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों मासूमगंज तथा बड़ा तेलपा में मॉडल टीकाकरण कॉर्नर खोले गये हैं, जिसमें टीकाकरण के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं. शीघ्र ही इस टीकाकरण केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया जायेगा.
Advertisement
बनकर तैयार हैं दो मॉडल टीकाकरण कॉर्नर
छपरा : अब शहरी आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जायेगी. इसके लिए मॉडल टीकाकरण कॉर्नर का निर्माण किया गया है. नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को बेहतर स्वरूप देने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. शहर में स्थित दो शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों मासूमगंज तथा बड़ा तेलपा में मॉडल […]
इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया इस केंद्र की शुरुआत का मकसद टीकाकरण के प्रति आम जनमानस को जागरूक करना तथा इसके महत्व को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है. दरअसल नवजात शिशुओं में शत प्रतिशत टीकाकरण कराने का सरकार का लक्ष्य है, जिसके प्रति आम लोगों को जागरूक करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है.
साथ ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से टीकाकरण की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही मॉडल टीकाकरण केंद्र का निर्माण किया गया है. बच्चों को खेलने के लिए आवश्यक खिलौने केंद्र में रहेंगे. वहीं दीवारों पर कई कार्टून कैरेक्टर बनाकर उनके मनोरंजन का ख्याल रखने का प्रयास किया गया है. केंद्र पर बच्चों का टीकाकरण पूरी तरह नि:शुल्क किया जायेगा.
आधुनिक सुविधाओं से किया गया लैस
टीकाकरण केंद्र में बच्चों को सुलाने, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, टीकाकरण कराने के लिए आने वाली माताओं तथा अभिभावकों के बैठने की व्यवस्था, टीकाकरण करने वाले कर्मियों के बैठने की व्यवस्था के अलावा वैक्सीन के रखरखाव की समुचित व्यवस्था की गयी है. इस केंद्र को पूरी तरह से आधुनिक रूप से विकसित किया गया है.
यहां पेंडेंट लाइट्स के साथ एलइडी भी लगाये गये हैं. वहीं टीकाकरण के फायदों को बोर्ड के द्वारा भी बताया गया है. जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेश चंद्र प्रसाद ने बताया इस केंद्र पर बेहतर साफ-सफाई, लाभार्थियों के लिए प्रतीक्षा कक्ष एवं वातानुकूलित माहौल में बच्चों को टीकाकरण प्रदान की व्यवस्था की गयी है. आस-पास के लोग भी धीरे-धीरे इस केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं को देखते हुए यहां पर बच्चों को टीका लगवाने आने लगे हैं.
सुबह 11 से शाम सात बजे तक मिलेगी सुविधा
टीकाकरण केंद्रों में गर्भवती महिलाओं और जन्म के बाद के शिशुओं को टीका दिया जायेगा. इन टीका केंद्रों की खासियत है कि यह सुबह 11 बजे से रात को सात बजे तक खुली रहेंगी. अभी सदर अस्पताल में दो बजे दिन तक ही टीका दिया जा रहा है. इसमें हैपेटाइटिस के दूसरे चरण, आइपीवी पोलियो, निमोनिया, सहित रोटा वायरस जैसे टीके दिये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement