छपरा : सास-बहू के बीच प्रेम व झगड़ा जगजाहिर है. इनके बीच मधुर संबंध बने, एक-दूसरे का सहयोग कर परिवार में खुशियां लाएं. जिस घर में सास-बहू के बीच तालमेल बेहतर होगा, स्वास्थ्य विभाग उन्हें सम्मानित करेगा. ऐसी सास जो अपनी बहूओं को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करेंगी, उन्हें चैंपियन सास बनाया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऐसे सास को पुरस्कृत किया जायेगा.
Advertisement
अच्छा तालमेल रखने वाली सास-बहू होंगी सम्मानित
छपरा : सास-बहू के बीच प्रेम व झगड़ा जगजाहिर है. इनके बीच मधुर संबंध बने, एक-दूसरे का सहयोग कर परिवार में खुशियां लाएं. जिस घर में सास-बहू के बीच तालमेल बेहतर होगा, स्वास्थ्य विभाग उन्हें सम्मानित करेगा. ऐसी सास जो अपनी बहूओं को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करेंगी, उन्हें चैंपियन सास बनाया जायेगा. स्वास्थ्य […]
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले में सास-बहू सम्मेलन में तमाम प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है. इसकी जिम्मेदारी विभाग में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं के कंधों पर होती है. परिवार कल्याण को आगे बढ़ाने की मंशा से एनएचएम के तहत कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है. इसके तहत जिले के सभी ब्लॉकों में सास-बहू सम्मेलन आशा के क्षेत्र में आयोजित हो रहा है.
आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में आने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगी.जहां बहूओं ने एक या दो बच्चों पर स्थायी साधन अपना लिया है, वे सास-बहू सम्मानित होंगी. आपसी तालमेल अच्छा होने और बहूओं को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करने वाली सास को चैंपियन सास बनाया जायेगा और उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीम सम्मानित करेगा.
आदर्श दंपती को गिफ्ट :केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक प्रेमा कुमारी ने बताया कि सास-बहू सम्मेलन के दौरान सभी प्रतिभागियों को गिफ्ट दिया जाता है. नौ प्रतिभागियों को सामान्य गिफ्ट दिया जाता हैं. वहीं जो महिला दो बच्चों के बाद परिवार नियोजन के साधनों का इस्तेमाल कर रही है या नसबंदी करा चुकी है. उसे आदर्श दंपति का दर्जा दिया जाता है और उसे आदर्श गिफ्ट दिया जाता है.
सास-बहू सम्मेलन में भाग लेनी जोड़ियों दिये जाने वाले गिफ्ट में बिंदी, ऐनक, कंघी, नेलकेटर, लिपिस्टिक, रूमाल, काजल आदि शामिल है.
बोले सिविल सर्जन
सास-बहू सम्मेलन में भाग लेनी वाली सभी जोड़ो को सम्मानित किया जाता है. इसमें आदर्श दंपति को आदर्श गिफ्ट दिया जाता है, जिससे महिलाओं में परिवार नियोजन के साधनों के प्रति रुचि बढ़ रही है और वे किसी न किसी साधन का इस्तेमाल करती हैं.
डॉ माधवेश्वर झा, सिविल सर्जन,सारण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement