डोरीगंज (छपरा) : छत का करकट तोड़ एक किराना दुकान से नकद पच्चीस हजार समेत हजारों रुपये मूल्य के सामान लेकर चोर आसानी से फरार हो गये. इस घटना की जानकारी दुकानदार को तब हुई जब वह बुधवार की सुबह दुकान का ताला खोल अंदर दाखिल हुआ. इसके बाद अंदर के नजारे देख दुकानदार के होश उड़ गये.
Advertisement
किराना दुकान से हजारों के सामान ले उड़े चोर
डोरीगंज (छपरा) : छत का करकट तोड़ एक किराना दुकान से नकद पच्चीस हजार समेत हजारों रुपये मूल्य के सामान लेकर चोर आसानी से फरार हो गये. इस घटना की जानकारी दुकानदार को तब हुई जब वह बुधवार की सुबह दुकान का ताला खोल अंदर दाखिल हुआ. इसके बाद अंदर के नजारे देख दुकानदार के […]
छत का करकट टूटा हुआ था और अंदर गल्ले में रखे नकद पच्चीस हजार समेत कई कीमती खाद्य समान गायब थे. मामला गड़खा थाना क्षेत्र सदर के विष्णुपुरा पंचायत स्थित शिवरहियां गांव की है. घटना मंगलवार की देर रात की बतायी जा रही है. इस संबंध में शिवरहियां गांव निवासी पीड़ित किराना व्यवसायी दुकानदार पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि आये दिन की तरह दुकान रात आठ बजे तक बंद कर घर सोने के लिए चला गया.
जब सुबह दुकान का ताला खोल अंदर दाखिल हुआ तो दुकान के अंदर तेज रौशनी देख दंग रह गया. ऊपर देखा तो छत के करकट टूटे हुए थे और अंदर समान अस्त व्यस्त बिखरा पड़ा था. गल्ले की जांच की तो पाया कि उसमें रखे नकद सिक्के सहित कुल 25 हजार रुपये गायब थे. दुकानदार के मुताबिक दुकान के सामने स्थित पकड़ी के पेड़ से चढकर चोर दुकान की छत पर पहुंचे व करकट तोड़ अंदर दाखिल हो गये.
उसी रास्ते दुकान का सारा समान निकाल लिया. वहीं पीड़ित दुकानदार के अनुसार इस घटना की जानकारी आवेदन देकर गड़खा थाने को दे दी गयी है. इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह व सरपंच राकेश सिह भी आ पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement