7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण में कालाजार उन्मूलन के लिए सघन जांच करेगी केंद्रीय टीम

छपरा : सारण में कालाजार उन्मूलन के लिए केंद्रीय टीम सघन अनुश्रवण करेगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय टीम दस दिनों तक सारण विभिन्न प्रखंडों में कालाजार उन्मूलन को लेकर सघन जांच करेगी. इस संबंध सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर […]

छपरा : सारण में कालाजार उन्मूलन के लिए केंद्रीय टीम सघन अनुश्रवण करेगी. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. केंद्रीय टीम दस दिनों तक सारण विभिन्न प्रखंडों में कालाजार उन्मूलन को लेकर सघन जांच करेगी. इस संबंध सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया, जिसमें कहा गया है कि कालाजार से संबंधित सभी प्रतिवेदन एक संचिका में अच्छे तरीके से रखेंगे, ताकि केंद्रीय दल का दिखाया जा सके.

इसके अतिरिक्त अपने संस्थान में कालाजार उपचार कार्ड को चिकित्सक के द्वारा अद्यतन करके अधोहस्ताक्षरी व डीभीबीडीसीओ को सूचित करेंगे. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया केंद्रीय टीम के भ्रमण के दौरान सभी चिकित्सक अपने-अपने ड्रेस कोड में रहेंगे. चिकित्सक कक्ष में कालाजार से संबंधित पोस्टर एवं उपचार संबंधित दिशा-निर्देश लगाना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही सिविल सर्जन ने कहा कि इस दौरान किसी भी कर्मियों को अवकाश पर जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी.
आशा घर-घर जाकर मरीजों की खोज करेगी :जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को निर्देश दिया गया है कि अपने स्तर से आशा के माध्यम से घर-घर जाकर कालाजार मरीजों की खोज कराना सुनिश्चित करेंगे तथा इसको रिपोर्ट भेजेंगे. साथ यह भी निर्देश दिया गया है कि बीसीएम गांव की आशा को कालाजार के संबंध में पूर्ण जानकारी देंगे.
मरीजों की पर्ची पर लगेगी मुहर :सभी अस्पतालों में वाहय कक्ष के डाटा इंट्री ऑपरेटर के पास एक मुहर है जिसमें लिखा है कि ‘15 दिनों से अधिक बुखार हो सकता है कालाजार’ यह मुहर 15 दिन से ज्यादा बुखार वाले मरीज के पर्ची पर लगाया जायेगा.
इसका प्रतिदिन का रिपोर्ट डाटा इंट्री ऑपरेटर के द्वारा दिया जायेगा. सभी लेखापाल को निर्देश दिया गया है कि कालाजार मरीजों का लंबित प्रोत्साहन राशि को दो दिनों के अंदर भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे. वहीं आशा कार्यकर्ताओं का भी लंबित प्रोत्साहन राशि को भुगतान करने का निर्देश दिया गया है.
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश
सिविल सर्जन ने बताया कि नौ से 19 दिसंबर तक भारत सरकार व विश्व स्वास्थ्य संगठन के टीम के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में कालाजार उन्मूलन को लेकर सघन अनुश्रवण किया जाना है. इसको लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम बीसीएम को इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें