23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की कला और संस्कृति पूरे देश के लिए अनुकरणीय: मंत्री

छपरा : दो दिवसीय सारण अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. शहर के एकता भवन में आयोजित इस समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के कलाकारों में आगे बढ़ने की ललक हमेशा से रही है. आज […]

छपरा : दो दिवसीय सारण अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. शहर के एकता भवन में आयोजित इस समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के कलाकारों में आगे बढ़ने की ललक हमेशा से रही है.

आज बिहार के कलाकर अपने प्रतिभा के दम पर पूरे देश में एक अलग पहचान बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि नालंदा में कलाकरों व फिल्मकारों के लिए एक भव्य सेंटर का निर्माण प्रस्तावित है. जो स्थानीय कलाकारों व फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों कैरियर को नयी दिशा देगा.
सारण अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की कला व संस्कृति पूरे देश के लिए अनुकरणीय है. स्थानीय स्तर पर ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं का हौसला बढ़ेगा. वहीं एक संस्कृति में रहने वाले दूसरे संस्कृति को आसानी से समझेंगे. जो एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना को साकार करेगा.
फेस्टिवल के ब्रांड एम्बेसडर चर्चित फिल्म अभिनेता अखिलेंद्र मिश्र ने कहा कि यह आयोजन पहली बार सारण में हो रहा है. स्थानीय स्तर पर ऐसे आयोजनों से कला एवं संस्कृति की दिशा में नये आयाम विकसित होंगे. फेस्टिवल के पहले दिन विभिन्न देशों से आयी शार्ट फिल्मों व डॉक्यूमेंट्री का आयोजन होगा. भिखारी ठाकुर पर बनी डॉक्युमेंट्री पहले दिन चर्चा का केंद्र रही.
आज संदीप कुमार की प्रसिद्ध डॉक्युमेंट्री महाकुंभ का प्रदर्शन होगा. इस अवसर पर अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, भोजपुरी फिल्म समीक्षक मनोज भावुक, कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अभिषेक अरुण, ज्यूरी मेंबर अमृत गांगर, डॉ लालबाबू यादव, वरुण प्रकाश, श्याम कुमार, पुनीत गुप्ता, डॉ अनिल कुमार, निहाल अहमद अभिजीत सिन्हा, निकुंज कुमार, भंवर, विक्की आनंद, श्वेतांक राय, पप्पू, चित्रकेतु मिश्रा, वरुण सिन्हा, आकाश कपूर, सुशांत सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें