मांझी : मांझी पुलिस ने सोमवार को जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से शराब लदी कंटेनर को जब्त कर लिया. इस दौरान पुलिस ने कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार कर ली. पुलिस ने शराब के तस्कर और लाइनर को पकड़ने के लिए बिहार और उत्तरप्रदेश के कई जगहों पर छापेमारी कर रही है.
Advertisement
55 लाख रुपये की शराब के साथ कंटेनर जब्त, चालक
मांझी : मांझी पुलिस ने सोमवार को जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ से शराब लदी कंटेनर को जब्त कर लिया. इस दौरान पुलिस ने कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार कर ली. पुलिस ने शराब के तस्कर और लाइनर को पकड़ने के लिए बिहार और उत्तरप्रदेश के कई जगहों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस ने […]
पुलिस ने शराब के धंधे में शामिल करीब आधा दर्जन धंधेबाजों और लाइनर की भूमिका निभाने वाले लोगों की पहचान कर ली है. गिरफ्तार चालक उत्तरप्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर थाना क्षेत्र के रोशनपुर गांव निवासी सत्यपाल सिंह का पुत्र राजेश कुमार बताया जाता है.
थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जयप्रभा सेतु के रास्ते तस्कर शराब को कंटेनर में छुपा कर लेकर आ रहा है. सूचना के आधार पर जयप्रभा सेतु के एप्रोच मोड़ पर विशेष वाहन चेकिंग लगाया गया. जहां हरियाणा नंबर की एक कंटेनर पर पुलिस की नजर पड़ी. पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो चालक ने कंटेनर के अंदर 12 बॉक्स में अशोक लिलन ट्रक के पार्ट्स होने की बात बता रहा था.
चालक ने कंटेनर को कंपनी का सील खोलने को तैयार नहीं था. पुलिस को चालक ने गोरखपुर से एसएन इंटरप्राइजेज का बिल्टी दिखाकर गुमराह कर रहा था. बिल्टी समस्तीपुर तक कटा था. पुलिस ने जब चालक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने कंटेनर में शराब होने की बात बतायी.
चालक ने पुलिस को बताया कि पहले उत्तरप्रदेश के नोयडा से गोरखपुर कंटेनर को लेकर आया. गोरखपुर में गाड़ी को खाली करने के बाद ट्रांसपोर्टर ने ट्रक के पार्ट्स बोलकर लोहे के 12 बॉक्स के अंदर लाद दिया और बिहार के समस्तीपुर से पहले गाड़ी को एक होटल पर खड़ा करने को कहा था. होटल से गाड़ी को रिसिभ करने की बात सामने आयी हैं. चालक के जब्त मोबाइल की सीडीआर पुलिस खंगाल रही है.
जब्त मोबाइल से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगी है. कंटेनर के अंदर एंपीरियर ब्लू की 180 एमएल की 3600 बोतल, 365 एमएल की 1800 बोतल, 750 एमएल की 564 बोतल, वहीं कैसिनोस प्राइड की 750 एमएल की 2160 बोतल, 375 एमएल की 600 बोतल, 180 एमएल की 10512 बोतल बरामद की गयी है.
बरामद शराब की कुल मात्रा 5483.16 लीटर बतायी जाती है. चालक ने बताया कि हरियाण से शराब की खेप को बिहार में पहुचा देने पर 20 हजार रुपये तस्करों के द्वारा दिया जाता है. वाहन चेकिंग में पुअनि जयप्रकाश पांडेय, शिव शंकर दुबे, संतोष कुमार गुप्ता, विद्यानंद मिश्र आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement