Advertisement
ट्रक के धक्के से महिला की मौत, दो अन्य घायल
नगरा : ओपी थाना क्षेत्र के कादीपुर पेट्रोल पंप के समीप रविवार की अहले सुबह ट्रक के धक्के से बाइक सवार महिला समेत दो अन्य लोग घायल हो गये. घायल महिला को स्थानीय ग्रामीण व परिजनों ने इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने स्थिति को गंभीर बताते हुए पटना […]
नगरा : ओपी थाना क्षेत्र के कादीपुर पेट्रोल पंप के समीप रविवार की अहले सुबह ट्रक के धक्के से बाइक सवार महिला समेत दो अन्य लोग घायल हो गये. घायल महिला को स्थानीय ग्रामीण व परिजनों ने इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां चिकित्सक ने स्थिति को गंभीर बताते हुए पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के क्रम में महिला की मौत हो गयी. उक्त महिला अफौर गांव निवासी 40 वर्षीय स्व. बाबुजान मियां की पत्नी रेहना खातून बतायी जाती है. जैसे ही मौत की खबर घर में पहुंची घर में मातम पसर गया. महिला का शव गांव में बिना पोस्टमार्टम कराये ही आया.
इसके बाद सूचना पाकर नगरा ओपीध्यक्ष रामयश राय ने घर पहुंच कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सोमवार को छपरा सदर अस्पताल भेजा. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त महिला अपने पुत्र आमिर हसन के साथ रविवार की अहले सुबह लगभग छह बजे किसी आवश्यक कार्य के लिए नगरा आयी थी. इसके बाद नगरा से अफौर घर जा रही थी तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर सड़क पर गिर गयी.
इसके बाद महिला कुछ समझ पाती तब तक उसका हाथ ट्रक की चपेट में आने से अलग हो गया. घटना के बाद मौका पाते ही चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगो ने बताया कि कुछ वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में पति की भी मौत हो गयी थी. घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement