छपरा : सारण की धरती पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 40 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्मकारों द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म, एनिमेशन, ट्राइबल आदि का प्रजेंटेशन होगा. आयोजन के संदर्भ में गुरुवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी.
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल सारण में होगा पहली बार
छपरा : सारण की धरती पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 40 से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय फिल्मकारों द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म, एनिमेशन, ट्राइबल आदि का प्रजेंटेशन होगा. आयोजन के संदर्भ में गुरुवार को पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी. सिनेमा के स्टूडेंट व कई प्रमुख डॉक्यूमेंट्री बना चुके अभिषेक […]
सिनेमा के स्टूडेंट व कई प्रमुख डॉक्यूमेंट्री बना चुके अभिषेक अरुण ने बताया कि सारण की धरती पर हो रहा है यह एक ऐसा आयोजन जो जिले की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि पर मील का पत्थर साबित होगा.
तीन व चार दिसंबर को शहर के एकता भवन में अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देश विदेश की 40 फिल्मों का प्रदर्शन होना सुनिश्चित हुआ है. समारोह के ब्रांड अंबेस्डर मशहूर सिने अभिनेता अखिलेंद्र मिश्र होंगे जो स्वयं समारोह में शिरकत करेंगे. उन्होंने वीरगति, सरफरोश, लगान, रेडी, अंतर्द्वंद जैसी सैकड़ों फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है.
समारोह में फिल्मों के बीच प्रतियोगिता होगी और इसमें ज्यूरी बोर्ड में वरिष्ठ फिल्म स्कॉलर अमृत गांगर, फिल्मकार व लेखक धीरज मिश्र और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लद्दाखी फिल्मकार स्टेनजीन दोरजी होंगे. दो दिवसीय समारोह के दौरान फिल्मों की स्क्रीनिंग, मास्टर क्लास, डायरेक्टर्स के साथ बातचीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि भी होना सुनिश्चित है.
शहर के जाने माने डॉ अनिल कुमार, वरुण प्रकाश, पुनीत गुप्ता, अतुल कुमार, समाजसेवी धर्मेंद्र सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह, वरिष्ठ रंगकर्मी पशुपति नाथ अरुण, मेहदी शॉ , डॉ लाल बाबू यादव, फिल्मकार संदीप कुमार, विक्की आंनद, नेहाल अहमद आदि के मार्गदर्शन में आयोजन की रूपरेखा तय कर ली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement