छपरा. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में जिले में सितंबर माह के दौरान असामाजिक तत्वों और अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया. इस व्यापक अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली और 1344 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शराब के सेवन, बिक्री, भण्डारण, निर्माण, परिवहन पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाना और देसी शराब भट्टियों को ध्वस्त करना भी था. विशेष अभियान के दौरान हत्या, लूट और अन्य गंभीर मामलों में बड़ी संख्या में गिरफ्तारियाँ की गयीं. इसके अलावा पुलिस ने लंबित वारंटों के निष्पादन पर भी विशेष ध्यान दिया. इस अवधि में 5408 वारंट और 151 कुर्की का निष्पादन किया गया. साथ ही, त्वरित विचारण चलाकर कुल 7 अभियुक्तों को आजीवन कारावास और अन्य प्रकार की कारावास की सज़ा दिलवायी गयी है. विशेष अभियान के तहत भारी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त की गयी. कुल 11,829.60 लीटर देसी, विदेशी और स्पिरिट शराब ज़ब्त की गयी. जिले में 103 देसी शराब भट्टियों को ध्वस्त कर लगभग 85,000 लीटर अर्धनिर्मित शराब और पास विनष्ट किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

