36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मही नदी में मिला शव, शिनाख्त नहीं

दिघवारा : अवतार नगर थाना क्षेत्र की फतेहपुर चैन पंचायत के फतेहपुर गांव स्थित सिद्धिविनायक मंदिर के समीप से पुलिस ने बुधवार की सुबह एक 10 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया है. उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. उक्त किशोर काला रंग का पैंट, बंडी वाला शर्ट व चप्पल पहने हुए था. पुलिस को […]

दिघवारा : अवतार नगर थाना क्षेत्र की फतेहपुर चैन पंचायत के फतेहपुर गांव स्थित सिद्धिविनायक मंदिर के समीप से पुलिस ने बुधवार की सुबह एक 10 वर्षीय किशोर का शव बरामद किया है. उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है. उक्त किशोर काला रंग का पैंट, बंडी वाला शर्ट व चप्पल पहने हुए था.

पुलिस को आशंका है कि पिछले दिनों उक्त स्थल के पास आयोजित मेले व रावण वध कार्यक्रम देखने जाने के क्रम में या लौटने के क्रम में पुल से असंतुलित होकर नदी में गिरने के कारण उसकी मौत हुई है. हालांकि किशोर की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह कुछ लोगों ने फतेहपुर गांव के समीप मही नदी के किनारे 10 वर्षीय एक किशोर के शव को नदी के किनारे लगा हुआ देखा, जिसके बाद उसे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी. बाद में पुलिस को उसकी सूचना दी गयी, जिसके बाद एसआइ कृष्ण कुमार व एएसआइ आदि उक्त स्थल पर पहुंचे और उक्त अज्ञात किशोर के शव को अपने कब्जे में लेकर थाने लेकर चले आये.
तालाब में डूबने से पांच वर्षीय अजीत की मौत
इसुआपुर. थाना क्षेत्र के हंकारपुर गांव के पांच वर्षीय अजित कुमार की मौत तलाब में नहाने के दौरान डूबने से हो गयी. अजीत अपने गांव के बच्चों के साथ गांव में स्थित तालाब में नहाने गया था. वहां तालाब में कदम रखते ही वह डूबने लगा. अन्य बच्चों के चिल्लाने पर ग्रामीण दौड़कर आये तथा बच्चे को तालाब से बाहर निकाला तथा उसे लेकर सामुदायिक चिकित्सा केंद्र इसुआपुर पहुंचे. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दशमी के दिन हुई इस घटना से गांव में मातम छा गया. माता-पिता तथा घर परिवार के रुदन-क्रंदन से उपस्थित लोगों की आखों में आंसू आ गये. पीड़ित परिवार को सांत्वना देने विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय, राजद नेता मिथिलेश राय, जदयू अध्यक्ष छविनाथ सिंह, लंकेश बाबा, राजेश राय, शिक्षक विजय मांझी, मनोज राय, संजय चौरसिया, अच्छेलाल राय, विजय राय सहित दर्जनों लोग पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें