छपरा (सदर) : मंडल कारा छपरा में बंद कैदियों तथा उनके परिजनों को अब मुलाकाती में परेशानी नहीं होगी. दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर छपरा व्यवहार न्यायालय के जिला जज वेनिमाधव पांडेय ने 9 काउंटर वाले नवनिर्मित मुलाकाती कक्ष का उद्घाटन किया. पूर्व में मंडल कारा में महज दो मुलाकाती कक्ष ही थे जिससे बंदियों एवं उनके परिजनों को मुलाकाती के दौरान परेशानी होती थी.
Advertisement
जेल में नौ खिड़कियों वाले मुलाकाती कक्ष का उद्घाटन
छपरा (सदर) : मंडल कारा छपरा में बंद कैदियों तथा उनके परिजनों को अब मुलाकाती में परेशानी नहीं होगी. दो अक्तूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर छपरा व्यवहार न्यायालय के जिला जज वेनिमाधव पांडेय ने 9 काउंटर वाले नवनिर्मित मुलाकाती कक्ष का उद्घाटन किया. पूर्व में मंडल कारा में महज दो मुलाकाती कक्ष ही […]
इस दौरान छपरा व्यवहार न्यायालय की सीजेएम नूर सुल्ताना, काराधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा आदि मंडल कारा के पदाधिकारी उपस्थित थे. मालूम हो कि लगभग 1400 बंदियों वाले मंडल कारा छपरा में मुलाकाती कक्ष बनाने को लेकर सरकार के द्वारा पूर्व से ही राशि स्वीकृत की गयी थी, जिसे भवन निर्माण विभाग के द्वारा तैयारा कराया जा रहा था.
दो खिड़कियों वाले मुलाकाती कक्ष के कारण कई बार बंदियों के परिजनों को बिना मुलाकात के भी लौटने की व्यवस्था होती थी. अब नये नौ खिड़कियों वाले मुलाकाती कक्ष से बंदियों के साथ-साथ उनसे मुलाकात करने के लिए आनेवाले परिजनों के साथ-साथ कारा प्रशासन को भी अपना दायित्व निभाने में सहूलियत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement