11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दशक बाद महिला आइएएस को सदर अनुमंडल की कमान

छपरा (सदर) : छपरा सदर के नयी अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में लगभग तीन दशक बाद महिला आइएएस अभिलाषा शर्मा को सरकार ने पदस्थापित किया है. इसके पूर्व वर्ष 91 में दो से तीन माह के लिए महिला आइएएस रेणु भगत की पदस्थापना छपरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में हुई थी. 11 प्रखंडों वाले […]

छपरा (सदर) : छपरा सदर के नयी अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में लगभग तीन दशक बाद महिला आइएएस अभिलाषा शर्मा को सरकार ने पदस्थापित किया है. इसके पूर्व वर्ष 91 में दो से तीन माह के लिए महिला आइएएस रेणु भगत की पदस्थापना छपरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में हुई थी. 11 प्रखंडों वाले इस बड़े छपरा सदर अनुमंडल के तत्कालीन एसडीओ आइएएस लोकेश मिश्रा के झारखंड कैडर में तीन अगस्त को स्थानांतरण के बाद से यह पद रिक्त था.

ऐसी स्थिति में छपरा सदर के डीसीएलआर संजय कुमार को ही सदर अनुमंडल के प्रभारी एसडीओ का प्रभार दिया गया था. दो माह के बाद एक बार फिर आइएएस सदर एसडीओ की पदस्थापना को लेकर निश्चित तौर पर आम लोगों में और बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था की उम्मीद जगी है.
आम लोगों में इस बात की चर्चा है कि सारण प्रमंडल के सबसे बड़े अनुमंडल में शामिल छपरा सदर अनुमंडल की एसडीओ के रूप में विधि व्यवस्था एवं अन्य दायित्वों का निर्वाह निश्चित रूप से नये पदाधिकारी के लिए चुनौती होगी. परंतु, आम लोगों में यह उम्मीद भी है कि महिला पदाधिकारी, जो सदर अनुमंडल की बागडोर गुरुवार को योगदान करने वाली हैं, निश्चित तौर पर सरकार व आमजनों की उम्मीदों पर खरी उतरेंगी.
हालांकि दो माह की अवधि में प्रभारी एसडीओ के रूप में सदर डीसीएलआर, डीएम के ओएसडी तथा सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार के द्वारा अपने दायित्वों में सामंजस्य स्थापित कर कार्यों के निष्पादन को लेकर भी चर्चाएं रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें