36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संचार की सभी विधाओं की जानकारी जरूरी

छपरा : जिला स्वास्थ्य समिति व सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के संयुक्त तत्वावधान में आइइसी-बीसीसी की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शहर के एक होटल में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा, डीपीएम धीरज कुमार, सीफार के एसपीएम रणविजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया. आगत अतिथियों का स्वागत सेंटर […]

छपरा : जिला स्वास्थ्य समिति व सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के संयुक्त तत्वावधान में आइइसी-बीसीसी की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शहर के एक होटल में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा, डीपीएम धीरज कुमार, सीफार के एसपीएम रणविजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

आगत अतिथियों का स्वागत सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के एसपीएम रणविजय कुमार ने किया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा कहा बेहतर संचार के माध्यम से स्वास्थ्यकर्मियों का क्षमतावर्धन किया जा सकता है. इसके लिए संचार की सभी विधाओं की जानकारी जरूरी है. जिले में पहली बार संचार की सभी विधाओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
इससे प्रिंट मीडिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की बारीकियों को समझने में आसानी होगी. ऐसे प्रशिक्षणों का आयोजन नियमित स्तर पर होते रहना चाहिए. इससे स्वास्थ्य संचार को मजबूत करने में सहयोग मिलेगा. डीपीएम धीरज कुमार ने कहा, हम लोगों के लिए गर्व की बात है कि जिस प्रशिक्षण के लिए पटना और दिल्ली जाना पड़ता था.
वह अब आपके छपरा में दिया जा रहा है. इस प्रशिक्षण से स्वास्थ्यकर्मियों की कार्यक्षमता एवं स्वास्थ्य संचार का विकास होगा. इस तरह के आयोजन करने वाली संस्था को धन्यवाद दिया. इस कार्यशाला में स्वास्थ्य अधिकारियों सहित प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों को आइइसी और बीसीसी के प्रमुख माध्यमों प्रिंट मीडिया, नुक्कड़ नाटकों, आडियो-वीडियो व सोशल मीडिया की जानकारी दी गयी.
साथ ही इन माध्यमों के इस्तेमाल से अपने -अपने क्षेत्रों में आम लोगों तक रोग संबंधी सूचनाओं व स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी बेहतर तरीके से पहुंचाने संबंधी बातों का प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला के पहले दिन चार विधाओं नुक्कड़ नाटक, प्रिंट मीडिया, आॅडियो-वीडियो और सोशल मीडिया के आधार पर प्रतिभागियों को चार समूहों में बांट कर इन विधाओं का प्रशिक्षण प्रतिभागियों को दिया गया.
दूसरे दिन दी गयीं ये जानकारियां : कार्यशाला के अंतिम दिन सोशल मीडिया ग्रुप ने फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर के माध्यम से जानकारी देने की बात कही.
ग्रुप ने बताया कि इन सोशल मीडिया के माध्यमों से अधिक से अधिक लोगों तक फोटो, ऑडियो और वीडियो के माध्यम से रोग और स्वास्थ्य योजनाओं संबंधी जरूरी जानकारी व संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सकता है. सोशल मीडिया ग्रुप ने फेसबुक पेज बनाने और यू-ट्यूब आदि की भी जानकारी दी.
स्वास्थ्य दर्पण मैगजीन का हुआ प्रकाशन : प्रिंट मीडिया ग्रुप ने अखबारों की महत्ता पर जानकारी दी. प्रिंट मीडिया ग्रुप ने स्वास्थ्य विषय आधारित स्वास्थ्य दर्पण नामक एक मैगजीन का प्रारूप भी बना कर प्रतिभागियों के समक्ष प्रदर्शित किया. इस मैगजीन में स्वास्थ्य संबंधी कई पहलुओं की जानकारी दी गयी. बताया गया कि विज्ञापन के माध्यम से भी स्वास्थ्य जानकारी लोगों तक पहुंचायी जाती है.
नुक्कड़ नाटक का हुआ प्रदर्शन
नुक्कड़ नाटक ग्रुप ने टीकाकरण विषय पर आधारित ‘जब जागो, तभी सवेरा’ नाटक का मंचन किया. नाटक के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता की जानकारी देते हुए इससे जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने की बात बतायी गयी. साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से टीकाकरण के महत्व पर विस्तार से जानकारी भी दी गयी. प्रशिक्षण के दौरान प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्यकर्मियों को मोबाइल एप्लिकेशन की सहायता से प्रोफेशनल फिल्म बनाना सिखाया गया.
ग्रुप ने टीकाकरण के महत्व तथा उचित प्रबंधन पर मोबाइल से फिल्म बना कर प्रतिभागियों के समक्ष प्रस्तुत किया. इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, यूनिसेफ की जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी, डीएमएनइ भानू शर्मा, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें