10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएचजी महिलाओं के स्टाॅलों का हुआ उद्घाटन

छपरा : नगर आवास विभाग के नोडल पदाधिकारी अरुण कुमार पांडे ने गुरुवार को छपरा नगर निगम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तमाम योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी. सबसे पहले नोडल पदाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह द्वारा पारंपरिक तौर पर तैयार किये गये विभिन्न खाद्य पदार्थों सत्तू, बेसन पापड़ और पहनावा […]

छपरा : नगर आवास विभाग के नोडल पदाधिकारी अरुण कुमार पांडे ने गुरुवार को छपरा नगर निगम का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने तमाम योजनाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी. सबसे पहले नोडल पदाधिकारी ने स्वयं सहायता समूह द्वारा पारंपरिक तौर पर तैयार किये गये विभिन्न खाद्य पदार्थों सत्तू, बेसन पापड़ और पहनावा में पेटीकोट के स्टॉलों का उद्घाटन किया. स्वयं सहायता समूह महिलाओं में चांदनी संवर्धन समूह ने पेटीकोट का स्टॉल लगाया.

वही सागर संवर्धन द्वारा जांते से सत्तू तैयार करके बेचने के लिए लाया गया था. वहीं लक्ष्मी संवर्धन समूह द्वारा पापड़ बना कर बेचा गया. इस दौरान कई लोगों ने स्वयं सहायता समूह के स्टॉल से खरीदारी भी की. स्टॉल नगर निगम परिसर में ही लगाया गया है.
इससे महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहन मिल रहा है. महिलाओं के मेहनत को देखकर नोडल पदाधिकारी भी खुश हुए और उनकी तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि यदि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बेहतर उत्पाद तैयार करेंगी तो उन्हें निगम द्वारा जमीन उपलब्ध कराकर स्टॉल लगाने के लिए जगह दी जायेगी. साथ ही साथ अन्य मदद भी की जायेगी.
छपरा में ग्रीन बेल्ट का निर्माण करने पर जोर
इसके बाद नोडल पदाधिकारी ने नगर निगम परिसर में अधिकारियों व कर्मियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया. साथ ही सरकार द्वारा चलाये जा रहे हरियाली अभियान को बेहतर रूप देने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि हर तरफ पेड़ लगाया जाये. जल्द से जल्द छपरा में ग्रीन बेल्ट का निर्माण किया जाये ताकि पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने में मदद मिले. उन्होंने कहा कि पेड़ लगाने के साथ-साथ नगर आयुक्त विशेष रूप से जिम्मेदारी देते हुए पेड़ों की देखभाल करने को कहा.
उन्होंने निगम अधिकारियों से जल्द से जल्द सड़क किनारे और पेड़ लगवाकर ग्रीन बेल्ट के निर्माण करने का निर्देश दिया. नगर आवास विभाग के नोडल पदाधिकारी ने इसके बाद श्याम चौक में निर्मित कंपोस्टिंग प्लांट (जैविक कचरा प्रबंधन प्लांट) का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि प्लांट बन कर तैयार हो गया है.
जो भी काम बचा है जल्द पूरा करके कम से कम समय में इसको चालू कर दिया जाये. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि अगले हफ्ते तक जैविक कचरा प्रबंधन प्लांट का शुरू कर दिया जायेगा. साथ ही कचरे को प्रोसेस करके प्राकृतिक तरीके से खाद बनाना शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य चल रहा है. अगले हफ्ते में से शुरू होने की उम्मीद है.
अमृत योजना में टूटी सड़कों को जल्द बनाने का निर्देश : इसके अलावा नोडल पदाधिकारी ने अमृत योजना को लेकर भी निगम पदाधिकारियों को निर्देश दिये. इस दौरान अमृत योजना से संबंधित पदाधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि छपरा शहर में जहां-जहां पाइप लाइन बिछाने के दौरान गड्ढे किये गये हैं.
जहां जहां पाइप लीकेज है वहां जल्द से जल्द समस्या का निबटारा किया जाये. उन्होंने अमृत योजना के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां भी पाइप बिछाने में सड़क टूटी है. तुरंत सड़क का निर्माण जल्द कराया जाये. साथ ही लीकेज की समस्या को जितनी जल्दी हो सके दूर किया जाये. इसके अलावा नोडल पदाधिकारी ने छपरा नगर निगम में चल रही तमाम योजनाओं को लेकर भी कई अहम निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि जो भी योजनाएं लंबित हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जाये. आवास, शौचालय योजनाओं पर भी उन्होंने निर्देश दिये. इस मौके पर छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय के साथ अपर नगर आयुक्त विजय कुमार उपाध्याय, सिटी मैनेजर आसिफ सेराज, सिटी मिशन मैनेजर अर्चना सिंह के साथ निगम पदाधिकारी व सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं भी मौजूद रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें