छपरा : जिले में नियमित टीकाकरण को 90 प्रतिशत पूर्ण प्रतिरक्षण को प्राप्त करने के उद्देश्य से 10 प्रखंडों को चयनित किया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति व यूनिसेफ बिहार द्वारा जिले के चार प्रखंडों में बीएमसी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने के लिए जिला प्रतिरक्षण कार्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.
Advertisement
टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करें
छपरा : जिले में नियमित टीकाकरण को 90 प्रतिशत पूर्ण प्रतिरक्षण को प्राप्त करने के उद्देश्य से 10 प्रखंडों को चयनित किया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति व यूनिसेफ बिहार द्वारा जिले के चार प्रखंडों में बीएमसी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करने के लिए जिला प्रतिरक्षण कार्यालय […]
इसमें जिले के 10 प्रखंड अमनौर, बनियापुर, दरियापुर, गड़खा, एकमा, मढौरा, मांझी, शहरी क्षेत्र, सदर प्रखंड, पानापुर के सभी बीएचएम, बीसीएम, बीएमसी, एफएम शामिल हुए. कार्यशाला में सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने कहा कि नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को हर हाल में शत-प्रतिशत हासिल करना है.
इसके लिए यूनिसेफ की ओर लगातार प्रयास किया जा रहा है. अगर कोई अपने जिम्मेदारी का निवर्हन सही ढंग से करेगा, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ वीके चौधरी ने कहा कि एचएमआइएस के डाटा के अनुसार लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं किया गया है.
इसे शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लक्ष्य को अपने ब्लॉक में एपीएचसी वाइज बंटवारा कर इसे प्राप्त करें. यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रखंडवार लक्ष्य व ड्यू लिस्ट के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने लक्ष्य कैसे प्राप्त करें, इसके लिए समन्वय बनाकर काम करने का निर्देश दिया. वहीं जिला स्वास्थ्य समिति एमएनइ भानू शर्मा ने सभी कर्मियों को ससमय लक्ष्य प्राप्त कर डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी, एमएनइ भानू शर्मा, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ रंजितेश कुमार, केयर इंडिया के डीटीओ प्रवण कुमार कमल समेत सभी बीएचएम, बीसीएम, बीएमसी, एफएम मौजूद थे.
आंकड़ा अपलोड करने से पहले कमेटी का बैठक अनिवार्य
दस प्रखंड के सभी बीएचएम, बीसीएम, बीएमसी, एफएम को निर्देश दिया गया है कि एचएमआइएस पोर्टल पर डाटा अपलोड करने से पहले डाटा वैलिडेशन कमेटी की बैठक करें. उसके बाद ही पोर्टल पर डाटा को अपलोड करें. बैठक में बीएचएम, बीसीएम, बीएमसी, एफएम शामिल होंगे.
इन प्रखंडों पर ज्यादा फोकस
सारण जिले के पांच प्रखंडों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है, जहां पर लक्ष्य प्राप्ति कम हुई है. इनमें पानापुर, नगरा, मशरक, मांझी, मढ़ौरा प्रखंड शामिल हैं. इन प्रखंडों पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है. इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
सुदृढ़ करने के लिए इनको किया गया शामिल
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ वीके चौधरी ने कहा कि जिन प्रखंडों में लक्ष्य प्राप्त नहीं किया गया वहां बीएमसी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो प्रत्येक माह संचार योजना बनाने में सहयोग करेंगे.
नियमित टीकाकरण को सुदृढ़ करने और 90 प्रतिशत पूर्ण प्रतिरक्षण को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ शिक्षा विभाग, महिला व बाल विकास, कल्याण विभाग, पंचायती राज, जीविका तभी सभी डेवलपमेंट संस्था को शामिल किया गया है.
नियमित टीकाकरण में सारण में 78 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त
डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ रंजितेश कुमार ने बताया कि जिले में वर्ष 2019 में नियमित टीकाकरण के लक्ष्य के अनुसार 78 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया गया है. राज्य सरकार के अनुसार हर हाल में 90 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना है. इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. जिले के 18 प्रखंडों में लक्ष्य के अनुरूप काम नहीं किया गया है. इसे सुदृढ़ करने के लिए आज कार्यशाला का आयोजन किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement