29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण : एक शव बरामद, तीन अपराधी गिरफ्तार

दिघवारा (सारण) : दिघवारा व अकिलपुर थाना क्षेत्रों की सीमा पर रघुनाथपुर ककड़िया दियारे में सोमवार को रंगदारी वसूली को लेकर खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत होने आशंका है़ इनमें से एक शव इंदल सिंह का शव बरामद किया गया है़ इस मामले में अकिलपुर पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया […]

दिघवारा (सारण) : दिघवारा व अकिलपुर थाना क्षेत्रों की सीमा पर रघुनाथपुर ककड़िया दियारे में सोमवार को रंगदारी वसूली को लेकर खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत होने आशंका है़ इनमें से एक शव इंदल सिंह का शव बरामद किया गया है़

इस मामले में अकिलपुर पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है़ इनकी पहचान शाहपुर थाना क्षेत्र के हरशामचक निवासी शैलेश राय, अकिलपुर थाने के सलहली गांव निवासी कृष्णा कुमार राय व मुकेश कुमार राय के रूप में हुई है. पुलिस ने एक पिस्तौल व दो बाइकें बरामद की हैं.

जानकारी के मुताबिक, सोनपुर के सैदपुर निवासी शिवपूजन पंडित नाव पर बालू लादकर सोन से लौट रहा था. इसी बीच पिपरा दियारे के पास रंगदारों ने रंगदारी मांगी.

इसी पर नाव पर सवार नाविक व बालू मजदूर रंगदारों से भिड़ गये, जिसमें कई राउंड गोलियां भी चलीं. इसमें नाव पर सवार एक मजदूर को गोली लग गयी. इसी बात पर सभी नाविक भड़क उठे और इसी क्रम में नाविकों के समर्थन में कई और नाविक अपनी-अपनी नाव लेकर आ गये और गंगा की लहरों के बीच खूनी संघर्ष शुरू हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें