छपरा : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मुहल्ले से अपराध की योजना बनाते हुए पांच कुख्यात अपराधकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में दीपक महतो तथा दीपक राय कुख्यात हैं. इन सभी को अपराध की योजना बनाते हुए अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में एसपी हरकिशोर राय ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पकड़े गये अपराधी दीपक महतो एवं दीपक राय पूर्व में भी एक दर्जन से अधिक लूट के कांडों में जेल जा चुके हैं.
Advertisement
दो कुख्यात समेत पांच अपराधियों को पुिलस ने पकड़ा
छपरा : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मुहल्ले से अपराध की योजना बनाते हुए पांच कुख्यात अपराधकर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में दीपक महतो तथा दीपक राय कुख्यात हैं. इन सभी को अपराध की योजना बनाते हुए अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस […]
हाल ही में 30 जुलाई को भगवान बाजार थाना क्षेत्र में हुई कैश लूट, अवतार नगर में 11 जुलाई को हुए कैश लूट एवं गड़खा थाना एवं खैरा थाना अंतर्गत हुई मोटरसाइकिल लूट में इनकी संलिप्तता सामने आयी है. साथ ही विभिन्न लूट के मामलों में भी यह फरार चल रहे थे.
अपराधी की निशानदेही पर लूट की बाइक बरामद : गिरफ्तार अपराधी दीपक राय की निशानदेही पर गड़खा थाना कांड संख्या 468/ 19 में लूटी गयी एक मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गयी. इसके अलावा खैरा थाना अंतर्गत से भी इस गिरोह द्वारा मोटरसाइकिल लूटी गयी थी, जो पूर्व में नगर थाने में ही बरामद कर लिया गया था तथा उसी रात्रि इसी गिरोह द्वारा जेल में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटर की मोटरसाइकिल लूट के क्रम में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस गिरोह के अन्य सदस्य एवं लूटे गये सामान की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
एसपी ने बताया कि अपराधी दीपक राय डोरीगंज थाना अंतर्गत अवैध अाग्नेयास्त्र एवं लूट की घटना में फरार चल रहा था. गिरफ्तार अन्य तीन अपराधियों में प्रांजल कुमार छपरा के नगर थाना क्षेत्र के मोहन नगर का निवासी है. वहीं अपराधी रौशन कुमार छपरा शहर के दलदली बाजार का निवासी है. वहीं तीसरा अपराधी चंदन कुमार उर्फ छोटू छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मुहल्ले का निवासी है.
दीपक राय पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले हैं दर्ज : वहीं कुख्यात अपराधी दीपक राय डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद का निवासी है. साथ ही साथ दूसरा कुख्यात दीपक महतो डोरीगंज थाना क्षेत्र के ही जलालपुर का निवासी है. दीपक राय का आपराधिक इतिहास काफी पुराना है. उसके खिलाफ सारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र 12 से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं.
इसमें गड़खा थाना, खैरा थाना, भगवान बाजार थाना, डोरीगंज थाना अवतार नगर थाना, मुफस्सिल थाने में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं, अपराधी दीपक महतो के खिलाफ भी विभिन्न थानों में 10 से अधिक मामले दर्ज किये गये हैं. इसमें गड़खा, खैरा, भगवान बाजार थाना, अवतार नगर थाना, डोरीगंज थाने में ये मामले दर्ज हैं.
इन अपराधियों के पकड़ने में भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुजीत कुमार, भगवान बाजार थाने के ही अमरेंद्र कुमार, महेश कुमार, अरुण कुमार, राजेश कुमार डोरीगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान, खैरा थानाध्यक्ष अरुणंजय कुमार, एसआइटी के मिथिलेश कुमार के साथ एसआइटी के टेक्निकल आरक्षी भी शामिल रहे. इस तरह इन अपराधियों को पकड़ने में चार थानों की पुलिस व एसआइटी लगायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement