11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर, पैरों में अब बल नहीं बचा, कब तक थाने का चक्कर लगाऊं

जलालपुर : ए हुजूर कब तक थाने के चक्कर लगाईं, अब हिम्मत जवाब दे ता, पैरों में अब बल नइखे बचल. प्रखंड के मिश्रवलिया गांव की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला महादेवी गत चार दिनों से स्थानीय थाने में फरियाद लगाने पहुंच रही हैं. इन वेदना भरे शब्दों से थाने में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से अपनी […]

जलालपुर : ए हुजूर कब तक थाने के चक्कर लगाईं, अब हिम्मत जवाब दे ता, पैरों में अब बल नइखे बचल. प्रखंड के मिश्रवलिया गांव की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला महादेवी गत चार दिनों से स्थानीय थाने में फरियाद लगाने पहुंच रही हैं. इन वेदना भरे शब्दों से थाने में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से अपनी समस्या कहते नजर आती हैं.

हालांकि इस उम्र में भी हिम्मत के साथ अपने खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर बेबाकी से थाने में कहने वाली बुजुर्ग महिला की फरियाद सुनकर अबतक कोई कार्रवाई नही किया जाना हैरान करने वाला है. सोमवार को जलालपुर थाना अपनी शिकायत लेकर पहुंची महादेवी ने बताया कि उनके गांव के एक दबंग ने उनके घर के सामने के रास्ते को जबर्दस्ती अवरुद्ध कर दिया है.
इससे उन्हें अपने ही घर से आने-जाने में कठिनाई हो रही है. वहीं उक्त दबंग द्वारा उस रास्ते से आने जाने पर वृद्ध महिला के साथ मारपीट की जाती है और उन्हें धमकाया भी जाता है. महादेवी पिछले चार दिनों से थाने का चक्कर काट रही हैं लेकिन इनकी समस्या को सुनने वाला कोई नहीं है.
महिला ने बताया कि मेरे गुहार लगाने के बाद कार्रवाई की बात कौन कहे, पुलिस का कोई भी अधिकारी स्थल का निरीक्षण तक करने नहीं गया. इस पूरे मामले पर जलालपुर के थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें