21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टाफ की कमी से ठप हुआ नगरा डाकघर में कामकाज

नगरा : डाकघर में स्टाफ की कमी के कारण कई दिनों से रुपयों की जमा-निकासी का भी काम बंद है. इस कारण जरूरतमंदों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. डाकघर की व्यवस्था बदहाल हो गयी है. कभी इंटरनेट की खराबी, तो कभी स्टाफ की भारी कमी के कारण लोगों के जरूरी कामकाज […]

नगरा : डाकघर में स्टाफ की कमी के कारण कई दिनों से रुपयों की जमा-निकासी का भी काम बंद है. इस कारण जरूरतमंदों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. डाकघर की व्यवस्था बदहाल हो गयी है. कभी इंटरनेट की खराबी, तो कभी स्टाफ की भारी कमी के कारण लोगों के जरूरी कामकाज नहीं हो पा रहे हैं.

शनिवार को भी भारी भीड़ के चलते कई लोगों को अपना काम किये बगैर घर को लौटना पड़ा था. वहीं फिर सोमवार को भी लोग बिना काम कराये ही लौटना पड़ा.
सबसे अधिक परेशानी जमा निकासी करने पहुंचे लोगों को हुई. कई ग्राहकों ने बताया कि बीते शनिवार को आये थे. उस दिन भी स्टाफ थे जो चुपचाप बैठे हुए थे और उनसे पूछे जाने पर बोला गया कि सोमवार को आइए. सोमवार को आये फिर वही बात बोला जा रहा है कि स्टाफ नहीं है, जिसके कारण काम नहीं हो रहा है.
डाकघर में मौजूद कर्मचारी ने बताया कि कार्यरत कर्मचारी शनिवार के दिन से ही छुट्टी पर है. इस कारण कोई काम नहीं हो पा रहा है. वहीं इस मामले में नगरा पोस्टमास्टर आफताब आलम अंसारी ने बताया कि उक्त कर्मचारी मेडिकल छुट्टी लेकर गया है. उनकी जानकारी में ही कंप्यूटर का पासवर्ड है. इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें