छपरा : गुरुवार को हुई बारिश के बाद सदर अस्पताल के आपातकालीन विभाग व ओपीडी के मुख्य द्वार पर जलजमाव होने से मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. हल्की बारिश ने जहां अस्पताल की साफ-सफाई पर सवाल खड़े किये, वहीं उच्च अधिकारियों के द्वारा दिये गये निर्देशों की भी अनदेखी नजर आयी.
Advertisement
सदर अस्पताल में जलजमाव और गंदगी से मरीज परेशान
छपरा : गुरुवार को हुई बारिश के बाद सदर अस्पताल के आपातकालीन विभाग व ओपीडी के मुख्य द्वार पर जलजमाव होने से मरीजों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. हल्की बारिश ने जहां अस्पताल की साफ-सफाई पर सवाल खड़े किये, वहीं उच्च अधिकारियों के द्वारा दिये गये निर्देशों की भी अनदेखी नजर आयी. बताते […]
बताते चलें कि विगत कुछ दिनों पहले ही स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने अपने औचक निरीक्षण में प्रबंधक को साफ-सफाई व जलनिकासी पर निर्देश देते हुए कहा था कि जल्द से जल्द आसपास की गंदगी को साफ कर परिसर को स्वच्छ कर लिया जाये. उधर, अापातकालीन विभाग में लोग जहां अपने छोटे बच्चों को टीका लगवाने आये थे वह इस जलजमाव व नाले के पानी में पांव रखकर आने को मजबूर दिखे.
वहीं गर्भवती महिलाओं को तो पानी के बीचोबीच स्ट्रेचर लगाकर लेे जाते देखा गया. परिसर में इतनी गंदगी से जहां लोग अपने नाक को ढक कर आने जाने को मजबूर थे. वहीं लोगो का कहना था कि अगर सफाई के प्रति इस तरह की लापरवाही रही, तो अस्पताल में बीमारी को दूर करने की बात तो छोड़िए कहीं इससे भी भयानक बीमारी इस गंदगी से न हो जाये.
वार्डों के आसपास भी गंदा पानी वैसे ही खुले में बह रहा है, जिसकी दुर्गंध से मरीजों को काफी कठिनाई हो रही है. इस संदर्भ में पूछने पर सदर अस्पताल के प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि जल्द ही अस्पताल परिसर में लगने वाले जलजमाव की समस्या दूर कर ली जायेगी. वहीं साफ-सफाई के लिए भी कर्मियों को निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement