21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंगलवार को छह घंटे तक नहीं चलीं ट्रेनें

दिघवारा : छपरा-सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा बड़ा गोपाल स्टेशनों के बीच 302/06-07 पर समपार संख्या 22 तथा बड़ागोपाल-गोल्डेनगंज के बीच 310/ 9-10 पर समपार संख्या 27 के विलोपन के लिए लिमिटेड हाइट सबवे के निर्माण कार्य के लिए मंगलवार को इस रेलखंड पर सुबह आठ बजे से शाम 4 बजे तक ट्रेनें नहीं चलीं. इस […]

दिघवारा : छपरा-सोनपुर रेलखंड पर दिघवारा बड़ा गोपाल स्टेशनों के बीच 302/06-07 पर समपार संख्या 22 तथा बड़ागोपाल-गोल्डेनगंज के बीच 310/ 9-10 पर समपार संख्या 27 के विलोपन के लिए लिमिटेड हाइट सबवे के निर्माण कार्य के लिए मंगलवार को इस रेलखंड पर सुबह आठ बजे से शाम 4 बजे तक ट्रेनें नहीं चलीं. इस रेलखंड पर अप व डाउन दिशा की ट्रेनों का परिचालन लगभग छह घंटे तक पूर्णतः बाधित रहा. इस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

वहीं सोनपुर-दिघवारा समेत विभिन्न स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों के लिए प्रतीक्षारत देखे गये. इस कार्य के चलते इस रेलखंड पर लगभग एक दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गयीं, वहीं दर्जनों ट्रेनों को रिशेड्यूल करके चलाया गया, जबकि कुछ ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया गया और कई ट्रेनों का आंशिक समापन भी हुआ.
लगभग एक दर्जन ट्रेनें रहीं रद्द : सोनपुर-छपरा रेलखंड पर दो समपारों के पास अंडरपास निर्माण को लेकर ट्रेनों का परिचालन छह घंटे तक बाधित रहने के कारण लगभग एक दर्जन ट्रेनें रद्द रहीं. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया उनमें 55021/ 55022 सीवान-समस्तीपुर इंटरसिटी पैसेंजर, 55007/ 55008 गोरखपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर, 75201/ 75202 सोनपुर-छपरा डेमू, छपरा-सोनपुर डेमू, 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस 75203 सोनपुर बथुआ बाजार पैसेंजर 75204 बथुआ बाजार सोनपुर पैसेंजर, 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस आदि शामिल थीं.
वहीं 17 जून को आनंद बिहार से खुलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस व 19 जून को सीतामढ़ी से खुलने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. इन ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं ट्रेनों के नहीं चलने के कारण लोगों ने वैकल्पिक तौर पर सड़क मार्ग का सहारा लिया. निर्धारित अवधि तक ट्रेनों के परिचालन का ब्लॉकेज रहने के चलते कई यात्रियों ने अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी और उनलोगों ने अपना अपना टिकट कैंसिल करा लिया.
दर्जनों ट्रेनों को रिशेड्यूल करके चलाया गया : सबवे निर्माण कार्य के चलते दर्जनों ट्रेनों को रिशेड्यूल कर चलाया गया जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सोनपुर से लेकर छपरा तक विभिन्न स्टेशनों पर यात्री अपनी ट्रेनों के लिए प्रतीक्षारत देखे गये. सबवे निर्माण के चलते 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय व स्थान से तीन घंटे 20 मिनट की देरी से खुली. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 3 घंटे, 14649 सरयू-यमुना एक्सप्रेस 3 घंटे, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 2 घंटे,14617 सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 75 मिनट, 18182 छपरा टाटा एक्सप्रेस छपरा से चार घंटे देरी से खुली.
इसी तरह 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस 5 घंटे, 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 3 घंटे 20 मिनट, 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 4 घंटे, 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस आजमगढ़ से 3 घंटे देरी से खुली. इसके अलावा इस मार्ग से गुजरने वाली कई ट्रेनें घंटों विलंब से चलीं, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं 12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन मंगलवार को छपरा के बजाय मुजफ्फरपुर-पनियहवा गोरखपुर के रास्ते किया गया, तो 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस का समापन बरौनी जंक्शन की जगह छपरा जंक्शन पर ही समाप्त कर दिया गया. इससे पूर्व इसी रेलखंड पर पहले भी दो बार ब्लॉकेज लेकर अंडरपाथ का निर्माण किया जा चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें