21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुल्हन के घर में घुसने का किया विरोध बराती व सराती पक्ष के लोग भिड़े

दिघवारा : दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर पुरानी बाजार में बुधवार की शाम एक वैवाहिक आयोजन में दुल्हन के घर में प्रवेश करने को लेकर उत्पन्न विवाद में बराती और सराती पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. दो पक्षों की इस झड़प में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में एक युवक […]

दिघवारा : दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर पुरानी बाजार में बुधवार की शाम एक वैवाहिक आयोजन में दुल्हन के घर में प्रवेश करने को लेकर उत्पन्न विवाद में बराती और सराती पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये. दो पक्षों की इस झड़प में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में एक युवक की स्थिति चिंतनीय बतायी जाती है. जो दिघवारा प्रखंड के उप प्रमुख सुबेतारा खातून का रिश्तेदार बताया जाता है.

घायलों में बसंतपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल गफुर के 42 वर्षीय पुत्र मैनुद्दीन,मो शफीक के 25 वर्षीय पुत्र शोएब आलम,मो हाफिक के 24 वर्षीय पुत्र फरियाज आलम व मो शफीक के 16 वर्षीय पुत्र तफशेर आलम समेत दिघवारा थाना क्षेत्र के अब्दुल कादिर के पुत्र मो आशिक के अलावा कई अन्य शामिल हैं.
सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा में किया गया, जिसमें मो आशिक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक शीतलपुर स्थित पुरानी बाजार में बुधवार को लाल बाबू मियां की बेटी शकीला की शादी थी बरात सीवान जिले के लड़की नवीगंज निवासी मो शफीक के यहां से आयी थी.
निकाह की रस्म अदायगी के बाद बरात पक्ष के कुछ युवक दुल्हन के घर में प्रवेश करना चाहते थे, जिसका दुल्हन पक्ष के लोगों ने विरोध किया. इसी बात को लेकर बराती और सराती पक्ष के लोग आपस में ही भिड़ गये, जिसमें बराती पक्ष के कुछ लोगों ने बांस से पीटकर सराती पक्ष के कुछ लोगों को घायल कर दिया. दोनों पक्षों की मारपीट घंटों चली, जिसमें दर्जन भर लोगों के घायल होने की खबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें