7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर उड़ रही धूल, लोग हाे रहे परेशान

छपरा : एक तरफ जहां शहर में प्रचंड गर्मी ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है, तो दूसरी तरफ दोपहर में बह रही तेज लू भरी हवा ने लोगों की इस समस्या को दोगुना कर दिया. शहर में लू के साथ उड़ती धूल भी लोगों की परेशानी का कारण बन रही है. समस्या यही नहीं […]

छपरा : एक तरफ जहां शहर में प्रचंड गर्मी ने लोगों की समस्या बढ़ा दी है, तो दूसरी तरफ दोपहर में बह रही तेज लू भरी हवा ने लोगों की इस समस्या को दोगुना कर दिया. शहर में लू के साथ उड़ती धूल भी लोगों की परेशानी का कारण बन रही है. समस्या यही नहीं खत्म हो रही.

कई स्थानों पर विभिन्न तरह के निर्माण कार्य चल रहे हैं. इस वजह से हवा के साथ उड़ती धूल ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. सड़क पर धूल उड़ने से लोग बेहद परेशान हैं. इससे बचने के लिए लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. जो मास्क नहीं खरीद सकते, वो कपड़े व गमछी के सहारे इन धूल भरी सड़कों पर निकल रहे हैं.
ब्रह्मपुर पुल से लेकर श्याम चौक तक खूब उड़ रही धूल : शहर में विभिन्न स्थानों पर लोग स्वच्छ हवा की जगह धूल फांकते चल रहे हैं. शहर की कई मुख्य सड़कों पर यह समस्या आम हो गयी है. लोग चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे. ब्रह्मपुर पुल से लेकर श्याम चौक तक धूल की समस्या सबसे ज्यादा है.
ट्रकों व अन्य वाहनों के चलने से यहां आसपास के घरों रह रहे लोगों को भी धूल-मिट्टी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वाहनों के चलने से धूल सड़क से उड़कर उनके घरों में जा रही है. यहां भी लोग भी हवा में उड़ती धूल भी समस्या से जूझ रहे हैं.
थाना चौक से कचहरी स्टेशन तक सड़क पर उड़ रही धूल : यही हाल थाना चौक से साढ़ा ढाला जाने वाली सड़क का है. यहां फिलहाल नाले को ऊंचा करने का कार्य चल रहा है. इसको लेकर सड़क किनारे मलबा टूटने की वजह से काफी धूल उड़ रही है. इससे राहगीर काफी परेशान हैं.
पिछले कुछ दिनों से इस सड़क पर काम शुरू हुआ है. लू वाली हवाओं से धूल-धक्कड़ खूब उड़ रहे हैं. इसके अलावा शहर में बन रहे डबल डेकर फ्लाइओवर की तरफ वाली सड़क की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है. यहां बड़ी-बड़ी मशीनों ने गड्ढे खोद रखे हैं.
इस वजह से गांधी चौक से भिखारी चौक की ओर जा रही सड़क पर धूल कम होने का नाम नहीं ले रही. इसी धूल भरी हवाओं में लोग सांस लेने को मजबूर हैं. इससे लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है.
छपरा से डोरीगंज की ओर जा रही एनएच 19 की हालत खराब : छपरा से डोरीगंज की ओर जा रही एनएच 19 की हालत सबसे खराब है. डोरीगंज के पास कई किमी तक सड़क का निर्माण का अभी पूरा नहीं हो सका है. इस वजह से डोरीगंज में आम दिनों में भी सबसे ज़्यादा धूल उड़ रही है.
यहां लोगों के घरों में धूल की परत जम गयी है. इस इलाके के लोग घर से निकलने के पहले शरीर को पूरी तरह ढक कर ही निकल रहे हैं. इस रोड पर सबसे ज्यादा ट्रक चलते हैं. इसने लोगों की समस्या को और भी बढ़ा दिया है.
ब्रह्मपुर पुल से लेकर श्याम चौक, थाना चौक से कचहरी स्टेशन, गांधी चौक से भिखारी चौक तक परेशानी
डोरीगंज में सड़क किनारे घरों में जमी धूल की परत
मास्क की बढ़ी डिमांड
शहर में इन दिनों मास्क की मांग भी बढ़ गयी. डस्ट से बचने के लिए लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं. ये मास्क धूल कण को श्वांस के माध्यम से शरीर में प्रवेश करने से रोकते हैं. 50 रुपये से शुरू होकर यह किसी भी मेडिकल शॉप पर आसानी से उपलब्ध हो जाता है.
बीमार हो रहे लोग
धूल की वजह से शहर में दमा, एलर्जी, चर्म व आंखों की बीमारी वाले मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. हर दिन इन बीमारियों के रोगी बढ़ रहे हैं. श्वांस व दमा के अलावा लोगों को चर्मरोग व आंख से जुड़ीं बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है. सरकारी व निजी अस्पतालों में ऐसे मरीजों की भीड़ लगी रह रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें