9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच हजार रंगदारी नहीं देने पर प्राचार्य से मारपीट

पानापुर : थाना क्षेत्र के सतजोड़ा बाजार स्थित किराना दुकान के थोक व्यवसायी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है एवं नहीं देने पर उसके पुत्र को अगवा करने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी एवं दुबौली गांव निवासी लालबाबू गिरि ने स्थानीय थाने में […]

पानापुर : थाना क्षेत्र के सतजोड़ा बाजार स्थित किराना दुकान के थोक व्यवसायी से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है एवं नहीं देने पर उसके पुत्र को अगवा करने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में पीड़ित व्यवसायी एवं दुबौली गांव निवासी लालबाबू गिरि ने स्थानीय थाने में एक आवेदन देकर अपने परिवार के जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.

पुलिस को दिये आवेदन में उन्होंने बताया है कि मेरी सतजोड़ा बाजार पर किराना की दुकान है और मैं सपरिवार सतजोड़ा पर ही रहता हूं. 25 अप्रैल की सुबह पांच बजे मेरे मोबाइल पर फोन कर मुझसे 10 लाख रुपये की मांग की गयी एवं नहीं देने पर मेरे पुत्र को अगवा कर लेने की धमकी दी गयी.
अगले दिन सुबह 7 से 9 बजे के बीच उसी नंबर से चार बार फोन कर रंगदारी की मांग की गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यवसायी ने गोपालगंज में पैसे देने की बात कही थी, लेकिन फोनकर्ता ने उसे दियारा क्षेत्र में रुपये देने की बात कही एवं 28 अप्रैल को रात 8 बजे तक कि डेडलाइन निर्धारित की थी.
समय सीमा समाप्त होने के बाद यह परिवार जहां दहशत के साये में जी रहा है, वहीं इस मामले में स्थानीय पुलिस की कार्यशैली से नाराज सतजोड़ा बाजार के दुकानदारों ने सोमवार को अपनी-अपनी दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया एवं मुख्य सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण सतजोड़ा बाजार से पानापुर एवं लखनपुर जानेवाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
जाम की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष मंकेश्वर महतो सतजोड़ा बाजार पहुंचे एवं दुकानदारों को समझा-बुझाकर सड़क जाम समाप्त करवाया. इस संबंध में थानाध्यक्ष मंकेश्वर महतो ने बताया कि रंगदारी मांगनेवाले फोन नंबर की जांच की गयी है, तो सिम कार्ड बसडीला का बताया जा रहा है. जबकि उस नंबर का टॉवर लोकेशन पानापुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर में है. उन्होंने बताया कि बहुत जल्द मामले का पटाक्षेप कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें