दिघवारा : थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के शंकरपुर रोड में रविवार को चार अज्ञात अपराधियों ने दुकान पर सामान खरीद रहे एक टेंपो चालक पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया एवं चाकू से गोदकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. अ पराधियों ने चालक के शरीर में चाकू से 10 से अधिक वार किये, जिससे उसकी स्थिति काफी नाजुक हो गयी. घटना में घायल चालक की पहचान अवतारनगर थाना क्षेत्र के संठा निवासी कृष्णा राय के 30 वर्षीय पुत्र पप्पू राय के रूप में हुई है.
Advertisement
टेंपोचालक को बदमाशों ने चाकू से गोदा, गंभीर
दिघवारा : थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के शंकरपुर रोड में रविवार को चार अज्ञात अपराधियों ने दुकान पर सामान खरीद रहे एक टेंपो चालक पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया एवं चाकू से गोदकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. अ पराधियों ने चालक के शरीर में चाकू से 10 से अधिक वार किये, जिससे […]
मिली जानकारी के अनुसार चालक पप्पू राय अपना टेंपो लेकर दिघवारा के शंकरपुर रोड की एक हार्डवेयर दुकान पर सामान खरीद रहा था, इसी क्रम में एक नीले रंग की नयी बाइक पर सवार अपराधी उक्त दुकान के पास पहुंचे, जहां चार अपराधियों में एक ने चालक को पकड़ लिया.
वहीं, दूसरे ने चालक के शरीर में ताबड़तोड़ चाकू गोदना शुरू कर दिया. इस घटना को देख बाजार में अफरातफरी मच गयी. बाद में घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मुख्य बाजार की तरफ भाग खड़े हुए. चाकूबाजी की इस घटना के घटित होने के समय शंकरपुर रोड के अधिकतर दुकानदार मूकदर्शक बने रहे, जिससे भीड़ वाले इस रोड में अपराधियों को भागने में कोई परेशानी नहीं हुई.
घायल टेंपो चालक को तड़पते देख सुनील स्वर्णकार, सुनील कुमार व मुन्ना कुमार सहित कई स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघवारा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष मिहिर कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां श्री कुमार ने घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों से घटना की विस्तृत जानकारी ली.
घटना की बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि रोड में अवस्थित कई दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना में संलिप्त अपराधियों की तस्वीर कैद हो गयी है जिसके आधार पर जल्द ही अपराधियों की शिनाख्त कर मामले की गुत्थी सुलझा ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement