छपरा : प्रत्येक दो वर्ष के बाद होने वाले विधिमंडल का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से हो गया. विधिमंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के 29 पदों के लिए खड़े हुए 101 उम्मीदवारों के लिए 1906 वोटरों में से 1622 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया, जो कुल मत का 85.09 फीसदी रहा.
Advertisement
विधिमंडल के चुनाव में पड़े 1622 वोट, मतगणना आज
छपरा : प्रत्येक दो वर्ष के बाद होने वाले विधिमंडल का चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से हो गया. विधिमंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों के 29 पदों के लिए खड़े हुए 101 उम्मीदवारों के लिए 1906 वोटरों में से 1622 वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया, जो कुल मत का 85.09 फीसदी रहा. […]
वहीं, पुस्तकालय समिति के तीन पदों के तीन सदस्य निर्विरोध निर्वाचित किये जा चुके हैं. मंगलवार की सुबह आठ बजे से अधिवक्ता अपने लिए निर्धारित बूथ के सामने कतारबद्ध होकर खड़े हो गये और बारी-बारी से अपना मतदान किया.
अधिवक्ताओं को परेशानी नहीं हो, इसके लिए निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा छः बूथ बनाये गये थे जिसमें प्रत्येक बूथ पर तीन पीठासीन अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी और कुछ अधिकारियों को रिजर्व रखा गया था. छह बूथों में पांच बूथों पर 300 वोटर के लिए व्यवस्था थी, जबकि छह नंबर बूथ पर 353 मतदाता थे.
जिन बूथों पर मतदाताओं ने मत दिया, उनमें एक नंबर पर 260, दो पर 282, तीन पर 272, चार पर 278, पांच पर 244 और छह पर 286 ने अपने मत का प्रयोग किया. मतदान पूरी तरह स्वच्छ एवं शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसके लिए मतदान परिसर को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया था और प्रत्येक मतदाता की गतिविधियों पर अधिकारियों की नजर थी.
मतदान स्वच्छ व निष्पक्ष हो, इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद रसीदुज्जमा के नेतृत्व में निर्वाची पदाधिकारी लालबहादुर सिंह, मनोज कुमार भारद्वाज, शंकर मोहन सिन्हा और डाॅ अशोक कुमार शुरू से लेकर अंत तक सभी बूथों और मतदाताओं पर अपनी नजर बनाये हुए थे.
बूथों की संख्या अधिक होने के कारण दोपहर तीन बजे तक अधिवक्ता अपना वोट दे चुके थे, लेकिन चार बजे का समय निर्धारित होने के कारण मतदान कार्य चार बजे बंद कर दिया गया. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बुधवार की सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा, जो सभी परिणाम के आने तक चलता रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement