छपरा : होली आने वाली है. बाजारों में भी अब चहल-पहल बढ़ने लगी है. ऐसे में सड़कों पर हुए अतिक्रमण और बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के कारण जाम की व्यापक समस्या खड़ी हो सकती है.
Advertisement
जाम से निबटना होगी बड़ी चुनौती
छपरा : होली आने वाली है. बाजारों में भी अब चहल-पहल बढ़ने लगी है. ऐसे में सड़कों पर हुए अतिक्रमण और बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के कारण जाम की व्यापक समस्या खड़ी हो सकती है. हालांकि अतिक्रमण और गलत ढंग से पार्किंग के कारण जाम की समस्या तो आये दिन रहती है लेकिन पर्व […]
हालांकि अतिक्रमण और गलत ढंग से पार्किंग के कारण जाम की समस्या तो आये दिन रहती है लेकिन पर्व त्योहारों में बाजारों में भीड़ बढ़ जाती है और उसी हिसाब से वाहन की संख्या भी बढ़ती है.
बाजार में आने वाले लोग बेतरतीब ढंग से अपने वाहनों को पार्क करते हैं जिस कारण कभी-कभी तो जाम की स्थिति भयावह हो जाती है. कई बार तो जाम के कारण बाजार करने आये लोगों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.
गुदड़ी और साहेबगंज में लगता है सर्वाधिक जाम : शहर के पूर्वी छोर में साहेबगंज और पश्चिमी क्षेत्र में गुदड़ी बाजार में पर्व-त्योहारों के समय काफी भीड़ रहती है. होली के समय साहेबगंज से थाना चौक के बीच काफी जाम देखने को मिलता है. फिलहाल इस रोड में व्यवहार न्यायालय के गेट, हथुआ मार्केट लोहा मार्केट तथा साहेबगंज चौक पर काफी अतिक्रमण है.
वहीं इस सड़क की दोनों ओर बेतरतीब ढंग से वाहन पार्क किये जा रहे हैं जिससे इस व्यस्ततम रोड में जाम की समस्या बनी हुई है. जिला प्रशासन के निर्देश पर कई बार अतिक्रमण हटाने और गलत तरीके से वाहन पार्क करने वालों पर कार्रवाई की गयी है लेकिन इसका कोई खास असर देखने को नही मिल रहा है. वहीं पश्चिमी क्षेत्र में भी गुदरी बाजार में अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बनी रहती है.
पार्किंग जोन में नहीं लगते वाहन
नगर निगम द्वारा कुछ जगहों पर पार्किंग जोन बनाया गया है. वहीं बाजारों के आसपास कुछ खुली जगह भी उपलब्ध हैं. उसके बाद भी लोग दुकानों के बाहर बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ा करते हैं. नगरपालिका चौक के पास बना पार्किंग जोन अक्सर खाली रहता है.
वहीं सड़क से सटे दुकानदार अपनी दुकान के आगे तक सामान रखकर बेचते हैं जिससे सड़क का दायरा छोटा हो गया है. जो फुटपाथी दुकानें सड़क किनारे लगती हैं उन्हें भी व्यवस्थित ढंग से नहीं लगाया जाता है जिससे सड़क के जाम होने की संभावना बनी रहती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement