Advertisement
छपरा : गंगा को बचाने के लिए भगीरथ प्रयास कर रही है सरकार : नितिन
छपरा : केंद्र सरकार गंगा की अविरलता को बनाये रखने के लिए भगीरथ प्रयास कर रही है. गंगा समेत देश की प्रमुख नदियों की स्वच्छता को लेकर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. अगले 13 माह में गंगा पूर्ण रूप से अविरल होगी. केंद्र सरकार के पायलट प्रोजेक्ट में माध्यम से देश के विकास को […]
छपरा : केंद्र सरकार गंगा की अविरलता को बनाये रखने के लिए भगीरथ प्रयास कर रही है. गंगा समेत देश की प्रमुख नदियों की स्वच्छता को लेकर बड़ा अभियान चलाया जा रहा है. अगले 13 माह में गंगा पूर्ण रूप से अविरल होगी. केंद्र सरकार के पायलट प्रोजेक्ट में माध्यम से देश के विकास को एक नयी दिशा मिली है.
उक्त बातें केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छपरा के राजेंद्र स्टेडियम से बिहार में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत 2785 करोड़ की लागत से 14 परियोजनाओं के निर्माण कार्य का शिलान्यास के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में विकास की गति बढ़ गयी है. समूचा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता से प्रभावित है. बिहार में एक लाख करोड़ की लागत से विकास कार्य से जुड़ी योजनाएं पाइपलाइन में हैं. इसमें 60 हजार करोड़ का कार्य शुरू भी हो चुका है.
उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में जितना विकास हुआ है वह 50 वर्षों में भी नहीं हो सका. इस मौके पर उन्होंने 327 करोड़ की लागत से बने छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 102 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य का लोकार्पण किया. वहीं लगभग 236 करोड़ की लागत से शहरी क्षेत्र के लिए इंटरसेप्शन एवं डायवर्सन सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के निर्माण का शिलान्यास किया. वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग की 12 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया.
सोनपुर के लिए 30.93 करोड़ की लागत से जलनिकासी व शुद्धि के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास
सोनपुर के लिये 30.93 करोड़ की लागत से जलनिकासी व शुद्धि के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इसमें इंटरसेप्शन डायवर्सन के तहत 3.5 मिलियन लीटर डिस्चार्ज के लिए सीवेज सिस्टम प्लांट आदि का निर्माण कराया जायेगा.
सोनपुर में दो अन्य घाटों का भी निर्माण होगा. कार्यक्रम में सोनपुर में निर्मित छह घाटों का लोकार्पण किया गया. बिहार में नमामि गंगे परियोजना के तहत 2785.23 करोड़ की लागत से 14 परियोजनाओं के निर्माण कार्य का बटन दबाकर शिलान्यास किया.
इसमें मोकामा में 53.81 करोड़, 824 करोड़ से दीघा एसटीपी स्कीम, 578 करोड़ से कंकड़बाग एसटीपी योजना, 35.48 करोड़ की लागत से फतुहा एसटीपी योजना, 35.88 करोड़ से बख्तियारपुर एसटीपी, 41 करोड़ से मनेर एसटीपी, 103.27 करोड़ से दानापुर एसटीपी, 40 करोड़ से फुलवारीशरीफ, 230 करोड़ से बेगूसराय व 254 करोड़ से भागलपुर में शुरू होने वाली एसटीपी योजना का शिलान्यास किया गया.
दीघा-सोनपुर पुल की बगल में बनेगा फोरलेन
सूबे के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि सोनपुर-दीघा पुल के समानांतर फोरलेन निर्माण का कार्य शुरू होगा. वहीं दिघवारा से दानापुर तक गंगा नदी पर पुल बनेगा.
पटना रिंग रोड को दिघवारा पुल से जोड़ा जायेगा जिससे सारणवासियों की यात्रा सुगम होगी. इस पुल के लिए सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अहम भूमिका निभायी है.
उनकी मांग पर ही पुल की मंजूरी दी गयी है. शहरी विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि छपरा में 300 करोड़ की लागत से नमामि गंगे योजना से जुड़े कार्य शुरू किये जा रहे हैं. शहर के नाले का निर्माण होगा और आठ नदी घाटों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. वहीं सोनपुर में भी छह नदी घाट विकसित होंगे.
केंद्र व राज्य सरकारें कर रहीं विकास पर काम
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि केंद्र व राज्य में बैठी सरकारें सिर्फ विकास के एजेंडे पर काम करती हैं. कांग्रेस ने अपने पिछले कार्यकाल में नदियों की स्वच्छता के लिए सिर्फ चार हजार करोड़ खर्च किये थे लेकिन नितिन गडकरी ने सिर्फ गंगा की सफाई के लिए 20 हजार करोड़ खर्च कर यह साबित कर दिया है कि हमारी सरकार विकास के लिए कितनी प्रतिबद्ध है.
सारण के सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि गांव से लेकर शहर तक विकास का लाभ जनता उठा रही है. इस अवसर पर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, गोपालगंज के सांसद जनक राम, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, जनक सिंह, कृष्ण कुमार मंटू, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, राकेश कुमार सिंह, संतोष महतो व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement