19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : हथियारबंद अपराधियों ने इलाहाबाद बैंक से 48 लाख रुपये लूटे

सारण : बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के कदना बाजार स्तिथ इलाहाबाद बैंक की रामपुर शाखा से हथियारबंद आधा दर्जन अपराधियों ने दहशत मचाते हुये 48 लाख रुपये से भरे कैश बॉक्स को आसानी से लेकर फरार हो गये. लूट के दौरान अपराधियों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की, व कैश वैन […]

सारण : बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के कदना बाजार स्तिथ इलाहाबाद बैंक की रामपुर शाखा से हथियारबंद आधा दर्जन अपराधियों ने दहशत मचाते हुये 48 लाख रुपये से भरे कैश बॉक्स को आसानी से लेकर फरार हो गये. लूट के दौरान अपराधियों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की, व कैश वैन के चालक को हथियार के बट से मारकर घायल कर दिया.

जानकारी के अनुसार बुधवार को इलाहाबाद बैंक रामपुर शाखा के एक कर्मचारी निजी वाहन के साथ एक गॉर्ड को लेकर छपरा इलाहाबाद की मुख्य शाखा से कदना बैंक के नीचे पहुंच कर्मचारी, गार्ड व चालक के साथ बैंक शाखा में प्रवेश करने के लिए सीढ़ियों की तरफ बढ़े की पहले से ही मौजूद तीन की संख्या में अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर उनके हाथ से 48 लाख रुपये से भरे कैश बॉक्स को छीन लिया.

इस दौरान अपराधियों ने बैंक शाखा के नीचे सड़क पर इधर उधर दहशत मचाने के लिए फायरिंग कर रहे थे. जिससे बाजार वासियों में भय का माहौल पैदा हो गया. अपराधी करीब 10 मिनट तक कदना बाजार पर तांडव मचाते रहे. तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधी जब कैश बॉक्स को बाइक पर ले जा रहे थे तभी बैंक के गार्ड अशोक सिंह अपराधियों के तरफ अपनी बंदूक से फायरिंग की गार्ड के साहस को देख बाजार वासी भी ईंट पत्थर लेकर अपराधियों के तरफ पकड़ने के लिए दौड़े मगर अपराधी रुपये से भरा बॉक्स लूटकर आसानी से फरार हो गये.

घटना की सूचना मिलते ही गरखा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर घटना की विस्तृत जानकारी बरिये अधिकारियों को दी. सूचना पाकर सारण डीआईजी विजय कुमार सिन्हा, सारण एसपी हरकिशोर राय, एएसपी अजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर लूट की घटना के संबंध में बैंक कर्मियों से विस्तृत जानकारी ली. घटना के बाद बाजार वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस की टीम ने अपराधियों के लिए धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. लूट की घटना में घायल कैश वैन चालक कदना निवासी कौशल कुमार का इलाज गरखा में किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें