इंटर की परीक्षा देकर लौट रहे थे परीक्षार्थी
डोरीगंज (सारण) : छपरा-पटना मुख्य मार्ग स्थित दफ्दरपुर के पास भारत पेट्रोलियम के पास इंटर की परीक्षा देकर छपरा से घर लौट रहे दो परीक्षार्थियों को दिघवारा की तरफ से आ रहे ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गयी.
दोनों युवकों की पहचान सदर प्रखंड की मुसेपुर पंचायत स्थित पश्चिमी बलुआ गांव निवासी विक्की कुमार व मिथुन कुमार के रूप में हुई है. विक्की की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं, मिथुन को लोग छपरा सदर अस्पताल लेकर गये, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवकों की बाइक भी तेज रफ्तार में थी़ घटना के बाद कुछ दूरी पर ट्रक खड़ा कर चालक व खलासी मौके से फरार हो गये. विक्की व मिथुन दोनों जगलाल राय कॉलेज से इंटर के छात्र थे. मिथुन साइंस का छात्र था, जबकि विक्की आर्ट्स का छात्र था. मिथुन परीक्षा देने आरएन सिंह इवनिंग कॉलेज, छपरा गया था. वहीं विक्की अपना सेंटर देखने गया था.
बिहार भर के सभी अभियंता रहे हड़ताल पर
पटना : नौ सूत्री मांगों को लेकर बिहार अभियंत्रण सेवा संघ के आह्वान पर बुधवार को राज्य भर के असिस्टेंट इंजीनियर से लेकर चीफ इंजीनियर तक हड़ताल पर रहे. इस हड़ताल की वजह में इंजीनियरों की नियुक्ति बीपीएससी से किया जाना, उनके रिक्त पदों को भरना, वेतन विसंगति दूर करना, कानून व्यवस्था के कामकाज में नहीं लगाना आदि शामिल हैं.
संघ का दावा है कि इंजीनियरों के हड़ताल की वजह से सभी विभागों के पटना स्थित मुख्यालयों और सचिवालय में कामकाज ठप रहा. राज्य के सभी जिलों में भी संघ के सभी सदस्य हड़ताल पर रहे और अधिकांश सदस्य जिला मुख्यालय छोड़ पटना स्थित संघ कार्यालय में अपना डेरा जमाये हुए हैं. इस संबंध में बिहार अभियंत्रण सेवा संघ के अध्यक्ष इं अजय कुमार सिन्हा ने दावा किया है कि हड़ताल शत-प्रतिशत सफल रहा है.
उन्होंने कहा है कि संघ के सदस्यों को हड़ताल अवधि में किसी तरह की गैर तकनीकी और विधि व्यवस्था कार्यों में प्रतिनियुक्त कर अनावश्यक दबाव नहीं डालने के लिए जिलाधिकारियों से अपील की गयी है. संघ पिछले 26 नवंबर से ही अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है.