13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोचिंग जा रही छात्रा का सड़क किनारे मिला खून से सना स्वेटर व जूती, फैली सनसनी

छपरा : बिहार के सारण जिला के अमनौर में कोचिंग करने जा रही इंटर की एक छात्रा की साइकिल, स्वेटर व जूती सड़क किनारे बिखरा मिलने से अनहोनी की आशंका से आसपास क्षेत्र के लोग सहम गये हैं. मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे थाना क्षेत्र के अमनौर-बगही चंवर स्थित सड़क किनारे राहगीरों ने […]

छपरा : बिहार के सारण जिला के अमनौर में कोचिंग करने जा रही इंटर की एक छात्रा की साइकिल, स्वेटर व जूती सड़क किनारे बिखरा मिलने से अनहोनी की आशंका से आसपास क्षेत्र के लोग सहम गये हैं. मंगलवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे थाना क्षेत्र के अमनौर-बगही चंवर स्थित सड़क किनारे राहगीरों ने देखा कि सड़क के किनारे साइकिल, कपड़े, जूते व किताब के साथ ही खून के निशान पसरे हैं. इसके बाद यह खबर सुन आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी. मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी. उक्त कपड़े साइकिल व जूती से लापता छात्रा की पहचान उसके परिजनों ने की है.

अमनौर थाना क्षेत्र के कुंआरी गांव के कामख्या तिवारी की 16 वर्षीया पुत्री बतायी गयी है, जो एमवीआरडी की इंटर की छात्रा है. परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह मंगलवार की सुबह सात बजे अमनौर कोचिंग करने अपने घर से साइकिल से निकली थी. वहां इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा तो अपनी पुत्री का सामान देख होश उड़ गये. घटना की सूचना मिलने के बाद मढ़ौरा डीएसपी धीरेंद्र कुमार साव, मढ़ौरा इंस्पेक्टर, अमनौर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात में जुट गये.

छात्रा के बिखरे कपड़े व अन्य सामान के साथ-साथ खून के निशान से किसी अनहोनी की आशंका होने की वजह से पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. वहीं, इसको लेकर श्वान दस्ता और फोरेंसिक जांच टीम मौके पर पहुंच जांच में जुटी है. इधर छात्रा की बरामदगी की दिशा में कोई सफलता नहीं मिलने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मढ़ौरा डीएसपी धीरेंद्र कुमार साव ने बताया कि इस मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel